Rashtriya Ekta Accident News : बॉलीवुड एक्टर और खोसला का घोसला फेम प्रवीन डबास को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक्टर सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं. एक्सीडेंट के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस समय वो आईसीयू में हैं. एक्टर प्रवीन डबास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. उनका इलाज मुंबई के बांद्रा स्थित एक अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है. दुर्घटना शनिवार सुबह हुई. सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर उनके इलाज में लगे हुए हैं. मुश्किल घड़ी में एक्टर की वाइफ एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अस्पताल में उनके साथ हैं.
प्रवीन, आर्म रेसलिंग Pro Panja League के को-फाउंडर हैं. Pro Panja League ने अपने बयान में कहा कि हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक प्रवीन डबास को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. शनिवार सुबह दुर्भाग्यपूर्ण कार दुर्घटना के बाद उन्हें होली फैमिली अस्पताल बांद्रा के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि अस्पताल में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. कठिन समय में हमारी संवेदनाएं प्रवीन और उनके परिवार के साथ हैं.
प्रो पंजा लीग इस स्थिति पर बारीकी से ध्यान दे रहा है. समय-समय पर आपको सारी अपडेट मिलती रहेंगी. हम फैन्स से अनुरोध करते हैं मुश्किल घड़ी में प्रवीन और उनकी फैमिली की प्राइवेसी का ध्यान रखें. हम प्रवीन के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. प्रवीन डबास को रागिनी एमएमएस 2, माई नेम इज खान जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने मेड इन हेवन जैसी सीरीज में भी काम किया है. प्रवीन 50 साल के हैं. 2008 में उन्होंने एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी से शादी रचाई थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हैं.