Rashtriya Ekta News : मध्यप्रदेश के इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में इंदौर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 27 सितंबर 2024 शुक्रवार को किया जाएगा। यह मेला सुबह 11 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पास) 10 पोलोग्राउन्ड इंदौर में आयोजित किया जा रहा है।
उप संचालक रोजगार पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां आएंगी। इनमें बी.एस.एस. स्माल फाईनेन्स, श्याम टाटा मोटर्स, शैफाली बिजनेस सोल्यूशन, एस.बी.आई. लाईफ, जॅस्टडॉयल, सेमली फूड (उत्साह), एस.जी.एस. सिक्यूरिटी, आदि शामिल हैं। इनके लगभग 350 से अधिक विभिन्न पद हैं। इनमें प्रबन्धक, लेखापाल, सेल्स एक्जिकिटिव, टेलीकॉलर, मोबलाईजर, टेक्नीशियन, कम्यूटर ऑपरेटर, बैक आफिस, ड्रायवर, सुरक्षा गार्ड, हैल्पर आदि पदों पर आकर्षक वेतन दिया जाएगा। रोजगार प्रदान करने के लिए कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।
उक्त मेले में 18 से 40 वर्ष के आवेदक जो की आठवीं से लेकर स्नातकोत्तर किसी भी विषय में पास आ सकते हैं। तकनीकी योग्यता के आवेदक भी उक्त पदों के लिए रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियों के साथ उपस्थित हों।