मध्य प्रदेश के पूर्व आरटीओ कॉन्सटेबल सौरभ शर्मा के बाद अब पूर्व विधायक के घर से 14 किलो सोना मिला है। आयकर विभाग की कार्रवाई में 3 करोड़ 80 लाख नगद भी बरामद हुए।
इस दौरान 10 लग्जरी कार भी मिली। करीब 200 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। दो दिन पहले आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई की थी।
दरअसल, 5 जनवरी को मध्यप्रदेश के सागर में अलसुबह आयकर विभाग (आईटी) सहित अन्य जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक और बीड़ी उद्योगपति के घर दबिश दी थी।
Also Read – Budget 2025: 1 फरवरी को पेश होगा देश का आम बजट, किसानों के लिए खुलेगा सरकार का खजाना, हो सकते है ये बड़े ऐलान
आईटी की टीम की रेड से मोहल्ले सहित पूरे शहर में हड़कंप मच गया था। आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति और टैक्स चोरी को लेकर जांच पड़ताल की। जिसमें कई अहम खुलासे हुए।
बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, भाजपा के पूर्व पार्षद और बीड़ी व्यवसायी राजेश केशरवानी सहित एक अन्य के घर पर छापा मारा था। कई गाड़ियों में सवार होकर जांच एजेंसियों की टीमें अलसुबह पहुंची है। जांच के दौरान पूर्व MLA के घर 14 किलो सोना मिला।
आईटी की कार्रवाई में तीन करोड़ 80 लाख नगद और 10 लग्जरी कार भी मिली। यह गाड़ियां कर्मचारी और अन्य लोगों के नाम पर है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक हरवंश राठौर, पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की करीब 200 करोड़ की संपत्ति है।
हरवंश राठौर और राजेश केशरवानी, कंस्ट्रक्शन, बीड़ी समेत जमीनों के कारोबार से जुड़े हैं। फिलहाल आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है।