ब्रेकिंग: पुल से गिरी यात्रियों से भरी बस, 8 लोगों की मौत, 24 की हालत गंभीर

By Ashish Meena
December 27, 2024

पंजाब के बठिंडा में यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.

जानकारी के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस पुल से सीधे गंदे नाले में जा गिरी, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे का शिकार हुई बस में करीब 50 यात्री सवार थे.

बठिंडा के जीवन सिंह वाला के पास बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से भरी एक बस पुल से सीधे नीचे गंदे नाले में गिर गई. प्रशासन और स्थानीय लोगों द्वारा बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया.

पंजाब: बठिंडा में पुल से नाले में गिरी बस, आठ यात्रियों की मौत; रेस्क्यू जारी

Also Read – मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश, रतलाम में ओले गिरे, मंदसौर में मंडी में रखी लहसुन भीगी, अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट

एक निजी परिवहन कंपनी की बस बठिंडा-शार्दुलगढ़ लोकल रूट पर चल रही थी. पुल से नीचे गिरने से हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा गया. बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ये हादसा कैसे हुआ ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

Private Company Bus Accident In Bathinda Bus Falls Into Drain Eight Dead  Many Injured - Amar Ujala Hindi News Live - पंजाब में हादसा:प्राइवेट कंपनी  की बस नाले में गिरी, आठ की

बठिंडा के एसएसपी अवनीत कोंडल दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. एसएसपी अवनीत कोंडल ने बताया कि तलवंडी साबो के SHO मौके पर पहुंचे.

Also Read – यूनिवर्सिटी के कैंपस में 19 वर्षीय छात्रा से रेप, बिरयानी बेचने वाला निकला आरोपी

24 यात्रियों की हालत गंभीर
हादसे को लेकर आशंका जताई जा रही है कि बारिश हो रही थी और शायद बस की रफ्तार बहुत तेज थी इसी के चलते हादसा हुआ है. हालांकि हादसा कैसे हुआ इसको लेकर अभी को जानकारी नहीं मिली है.

वहीं हादसे का शिकार हुई बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. 24 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

AAP विधायक बलविंदर कौर ने हादसे पर जताया दुख
तलवंडी साबो से आम आदमी पार्टी विधायक बलजिंदर कौर ने हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं.

बलजिंदर कौर ने कहा कि मेरी डीसी शौकत अहमद पारे से फोन पर बातचीत हुई है. लगभग सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है. कैसे हुआ ये हादसा? इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena