PM Modi : नए साल के आगाज के साथ राजधानी को खास सौगात मिली है। पीएम ने 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है।
साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक 13 किलोमीटर का RRTS कॉरिडोर बनकर तैयार हो चुका है। आज पहली बार इस रूट पर नमो भारत ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी है। इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली और मेरठ की दूरी महज 40 मिनट हो गई है।
बता दें कि 55 किलोमीटर का RRTS कॉरिडोर 11 स्टेशनों से होकर गुजरेगा। पीएम मोदी आज यानी रविवार की सुबह 11 बजे साहिबाबाद से नमो भारत ट्रेन में सवार होकर न्यू अशोक नगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने UPI की मदद से एक QR टिकट बुक किया और ट्रेन में सवार कई बच्चों से बातचीत भी की। आम पैसेंजर्स के लिए यह ट्रेन आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी।
Also Read – गुजरात में बड़ा हादसा, क्रैश हुआ भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर, कई लोगों की मौत, गिरते ही लगी आग
टिकट की कीमतें
खबरों की मानें तो न्यू अशोक नगर से मेरठ की तरफ जाने वाली नमो भारत ट्रेन हर 15 मिनट में उपलब्ध रहेगी। इस ट्रेन में स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपए और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर स्थित न्यू अशोक नगर स्टेशन भी RRTS कॉरिडोर से कनेक्टेड है।
साहिबाबाद से मेरठ साउथ
इससे पहले RRTS कॉरिडोर गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक चालू था। ऐसे में नमो भारत ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों को रेड लाइन मेट्रो के आखिरी स्टेशन शहीद स्थल तक जाना पड़ता था, जहां से RRTS कॉरिडोर शुरू होता था।
साहिबाबाद से मेरठ साउथ की दूरी 25-30 मिनट थी। वहीं मेरठ में भी यह कॉरिडोर अंडर कंस्ट्रक्शन है। मेरठ साउथ से मोदीपुरम तक RRTS कॉरिडोर पर काम चल रहा है।
कब पूरा होगा RRTS कॉरिडोर?
पीएम मोदी ने पिछले साल 20 अक्टूबर को साहिबाबाद से नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन किया था। आंकड़ों की मानें तो RRTS कॉरिडोर से करोड़ों लोगों को फायदा होगा।
न्यू अशोक नगर से सराय काले खां और मेरठ साउथ से मोदीपुरम का काम अभी चल रहा है। इसी साल जून तक RRTS कॉरिडोर का काम पूरा होने की संभावना है।