Rashtriya Ekta News : मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के फिजिकल टेस्ट की तारीखों में बदलाव किया गया है। 23-29 सितंबर की भर्ती परीक्षा अब 11 से 17 नवंबर को होगी। दरअसल एमपी में भारी बारिश के कारण मैदानों में पानी भर गया है। बारिश से शारीरिक परीक्षा का शेड्यूल बदल दिया गया है।
प्रदेश में कुल 7411 पदों पर पुलिस आरक्षकों की भर्ती हो रही है। जिन अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट 30 सितंबर या उसके बाद होना था, उनके लिए परीक्षा की तारीखें यथावत रहेंगी। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आरक्षक की शारीरिक परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो जाएगी। ग्वालियर सहित प्रदेश के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में कुछ बदलाव हुए हैं।
पहली बार शारीरिक प्रवीणता परीक्षा में अभ्यर्थियों को अंक दिए जाएंगे। पहले अभ्यर्थी क्वालीफाइ और डिस्क्वालिफाइ होते थे। इस बार शारीरिक परीक्षा में पूरी तरह पारदर्शिता रहे, इसके लिए तकनीक का भी भरपूर उपयोग किया जा रहा है। अभ्यर्थियों के पैर में बाकायदा आरएफआइडी (रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) चिप लगाई जाएगी, जो दौड़ पूरी करने में लगाया गया सटीक समय बताएगी।
शारीरिक प्रवीणता परीक्षा की तैयारियों को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। ग्वालियर के एसएएफ मैदान पर ये परीक्षा होगी। मप्र पुलिस में आरक्षकों के 7 हजार 411 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 12 अगस्त से 12 सितंबर के बीच कर्मचारी चयन मंडल ने ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की थी।
इस साल मार्च में परीक्षा परिणाम आया। इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा 23 सितंबर से 11 नवंबर तक होगी। ग्वालियर के एसएएफ मैदान पर अभ्यर्थियों के दौड़ने के लिए मैदान तैयार हो गया है। गोला फेंक व लंबी कूद के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। ग्वालियर में करीब 8 जिलों के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
इस बार पुलिस आरक्षक भर्ती में लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों के नंबर मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी के आधार पर अभ्यार्थियों का चयन किया जाएगा, पहले लिखित परीक्षा के नंबर होते थे। शारीरिक दक्षता में सीधा क्वालीफाई और डिसक्वालीफाई होता था। लेकिन इस बार फिजिकल टेस्ट में होने वाली दौड़ गोला फेंक और लॉन्ग जंप के भी नंबर दिए जाएंगे। यानी 100 नंबर का ऑनलाइन लिखित एक्जाम पिछले साल सितंबर से अगस्त के बीच हुआ, जिसका परीक्षा परिणाम मार्च 2024 में जारी हुआ था। इसके बाद अब 100 नंबर का फिजिकल टेस्ट होगा। इसमें दौड़ के लिए 40 नंबर, गोला फेंक के लिए 30 नंबर और लॉन्ग जंप के लिए 100 नंबर है। इन तीनों के नंबर और लिखित परीक्षा में जो नंबर मिले हैं उनको जोड़कर ही सूची तैयार होगी।