MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीहोर को करोड़ों की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि चिंतामण गणेश जी यहां हैं तो चिंता किस बात की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीहोर में एक कॉलेज, गीता भवन, नर्मदा जल सहित कई सौगातें दीं।
उन्होंने सीहोर नगर पालिका के लिए 50 करोड़ रुपये की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है हर खेत को सिंचाई के लिए पानी देंगे। सीहोर को नर्मदा और नदी जोड़ो परियोजना का लाभ मिलेगा। मेट्रोपॉलिटन सिटी बनेगी तो सीहोर का चहुंओर विकास होगा। हम गरीब-युवा-अन्नदाता-नारी शक्ति के कल्याण के लिए संकल्पित हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 113 करोड़ 45 लाख 59 हजार रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश आज विकास की दौड़ में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश एवं प्रदेश के निरंतर विकास की भावना के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
किसानों से 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेंहू की खरीदी की जा रही है। प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने विधायक सुदेश राय और नपाध्यक्ष प्रिंस मेवाड़ा की मांग पर सीहोर के श्यामपुर में कॉलेज बनाने के सीहोर नपा के पास गीता भवन की भी घोषणा की।
दो साल में प्रदेश में हो जाएंगे 50 मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में आज 30 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं और आने वाले 02 साल के भीतर प्रदेश में इनकी संख्या बढ़कर 50 हो जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए जो योजनाएं और विकास के कार्य प्रारंभ किए उन्हें आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना की राशि को धीरे-धीरे 03 हजार रुपये तक ले जाया जाएगा।
जिले के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीहोर नगर पालिका को 50 करोड़ रुपये देने की घोषणा के साथ ही सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं विधायक सुदेश राय द्वारा सीहोर जिले के विकास के लिए की गई विभिन्न विकास कार्यों की मांगों को पूर्ण करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को अपनी फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल जाए तो उनकी फसल सोना हो जाती है।
सीहोर जिले के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन सिटी बनने के बाद भोपाल एवं अन्य क्षेत्रों के साथ ही सीहोर जिला भी एक नए विकास के दौर में प्रवेश करेगा। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश को विकसित करने और बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए हमारी सरकार कृत संकल्पित है। विकास का यह सिलसिला आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
विकसित खेती और समृद्ध किसान ही हमारा संकल्प
इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने पूर्व में 14 लाख आवास स्वीकृत किए थे। इनमें से 7 लाख 85 हजार 356 आवास बचे हैं। सरकार ने इन्हें भी स्वीकृत कर दिया है। इसके साथ ही नए सर्वे में आने वाले नामों के लिए भी आवास स्वीकृति में शामिल किया जाएगा। कोई भी गरीब बिना आवास के नहीं रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विकसित संकल्प अभियान के तहत उन्होंने बुधनी से अभियान शुरू किया था। प्रधानमंत्री के विकसित संकल्प अभियान के तहत हर गांव को विकसित करना है। इसके साथ ही खेती को बढ़ावा देने के लिए गांव-गांव वैज्ञानिक पहुंचाए जा रहे हैं। वैज्ञानिकों से कहा गया कि गांव की मिट्टी के हिसाब से खोज करें, ताकि किसानों की आमदानी बढ़ सकें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने गांव को विकसित बनाने का संकल्प लेना होगा। विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी का यह दायित्व है कि हम जल एवं बिजली का संरक्षण करें। अपने गांव शहर को स्वच्छ और नशामुक्त बनाएं। उन्होंने कहा सरकार का निरंतर यह प्रयास है कि कृषि के क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास किया जाए ताकि किसानों की आय बढ़ाई जा सके, अधिक से अधिक बहनों को लखपति दीदी बनाया जाए ताकि महिलाएं सशक्त बनें।
हर गरीब को मिलेगी छत, प्रदेश में आठ लाख मकानों के निर्माण की स्वीकृति
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के पत्र का वाचन करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की 2018 की आवास प्लस सूची के तहत बचे हुए 7,85,356 मकानों के निर्माण की स्वीकृति दे दी है, जिनकी लागत राशि 9 हजार 424 करोड़ 03 लाख रुपये है।
सभी पात्र हितग्राहियों को आवास मिल सके, इसके लिए प्रदेश में सर्वे किया जा रहा है और पात्रतानुसार हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का यह पत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सौंपा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में मनरेगा के लिए 06 हजार 263 करोड़ रुपये का लेवर बजट स्वीकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि कृषि को विकसित बनाने के लिए वैज्ञानिक किसानों को घर-घर जाकर तकनीकों की जानकारी दे रहे हैं, ताकि कृषि को मुनाफे का व्यवसाय बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विकसित खेती और समृद्ध किसान ही हमारा संकल्प है। इस अवसर पर सीहोर विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी संबोधित किया और नगर की जिले एवं सीहोर नगर की विभिन्न विकास कीआवश्यकताओं से मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री को अवगत कराया।
इन विकास एवं निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 2101.00 लाख रुपये लागत के सीहोर में बनने वाले अमृत 2.0 के तहत सीवरेज प्रोजेक्ट, 350.00 लाख रुपये लागत के मल्टीपरपज स्विमिंग पूल एवं जिम निर्माण कार्य, 440.00 लाख रुपये लागत के भोपाल नाके से कोतवाली चौराहे तक सीसी कार्य, उत्कृष्ट विद्यालय से लुनिया चौराहे तक सीसी कार्य एवं स्ट्रीट लाइट एवं डिवाइडर के कार्य, 441.43 लाख रुपये लागत के रेशम केंद्र के पास स्टेडियम निर्माण कार्य, 710.00 लाख रुपये लागत के कोतवाली चौराहे से तहसील चौराहे तक तथा मछली पुल से शुगर फैक्टरी चौराहे तक बीटी सड़क निर्माण कार्य, मछली पूल से लुनिया चौराहे तक तथा हॉस्पिटल चौराहे से अटल चौक तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इसी प्रकार उन्होंने 783.68 लाख रुपये लागत के इंग्लिशपुरा कोतवाली चौराहे पुल से होते हुए मेन रोड तक नाला निर्माण कार्य, प्रभात एग्रो के पीछे से इंडस्ट्रियल एरिया तक नाला निर्माण कार्य, इंग्लिशपुरा पुल से दूल्हा बादशाह पुल तक नाले के डोनो तरफ रिटेनिंग वाल निर्माण कार्य तथा दूल्हा बादशाह पुल के पास स्टॉप डैम निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इसी प्रकार उन्होंने इछावर में 491.47 लाख रूपये लागत के स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत उपयोगिता जलप्रबंधन कार्य, 3112.50 लाख रुपये लागत के जिले के 83 नवीन पंचायत भवनों के निर्माण कार्य, 24.75 लाख रुपये लागत के इछावर में 01 अमृत सरोवर निर्माण कार्य, 20 लाख रूपये लागत के ग्राम बैरागढ़ खुमान में 01 मंगल भवन निर्माण कार्य, 34.85 लाख रुपयेलागत के सीहोर ब्लॉक अंतर्गत 02 पंचायत भवन निर्माण कार्य, 623.3 लाख रुपये लागत के 25 पंचायतों में सामुदायिक भवन निमार्ण कार्य, 65.84 लाख रूपये लागत के ग्राम चाँदबड़ जागीर में बनने वाले हाट बाजार एवं सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य तथा 71.16 लाख रुपये लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र के नवीन भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इसी प्रकार उन्होंने 18.25 लाख रुपये लागत के ग्राम बिजोरा में बनने वाले शासकीय माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य, 18.25 लाख रुपये लागत के ग्राम नोनीखेड़ी गोसाई में न्यू माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य, 43.26 लाख रुपये लागत के ग्राम सिराड़ी में बनने वाले प्राथमिक शाला भवन के निर्माण कार्य, 51 लाख रुपये लागत के ग्राम जमोनिया टैंक में बनने वाले माध्यमिक शाला भवन निर्माण कार्य तथा 51-51 लाख रुपये की लागत से ग्राम डोडी एवं पाटन में बनने वाले माध्यमिक शाला भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
इन विकास एवं निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने सीहोर में आयोजित कार्यक्रम में 581.44 लाख रुपये लागत के अहमदपुर से पारासोन मार्ग के चैनेज 12932 मी. पर पुल निर्माण कार्य, 380.68 लाख रूपये लागत के सीहोर में बनाए गए 50 सीटर महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास, 427.48 लाख रुपये लागत के इछावर शासकीय कॉलेज में बनाए गए 6 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य, 63.00 लाख रूपये लागत के कचनारिया स्टॉप डैम निर्माण कार्य, 45.00 लाख रुपये लागत के तकीपुर स्टॉप डैम निर्माण कार्य, 30.75 लाख रुपये लागत के डोडी स्टॉप डैम निर्माण कार्य, 01 लाख रुपये लागत के ग्राम बमूलिया में मुरमीकरण कार्य, 02 लाख रुपये लागत के ग्राम पंचायत श्यामपुर में छत निर्माण कार्य, 01 लाख रुपये लागत के ग्राम पंचायत हिनोती में फर्श निर्माण कार्य, 05 लाख रुपये लागत के ग्राम पंचायत सोठी में समुदायिक भवन पर छत निर्माण कार्य, 5.5 लाख रुपये लागत के ग्राम अवंतिपुरा एवं ग्राम शाहपुर कोडिया में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा, पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृषि गौर, सीहोर विधायक सुदेश राय, बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियिर, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, रवि मालवीय, गौरव सन्नी महाजन, सुदीप प्रजापति सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।