Khategaon News : खातेगांव में इंदौर-बुधनी बीजी विशेष रेल लाइन परियोजना से प्रभावित किसानों ने एसडीएम कार्यालय में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों की मुख्य मांग देवास जिले के कन्नौद अनुभाग में धनतालाब घाट से कलवार घाट तक रेल लाइन का रूट बदलने की है।
किसानों का कहना है कि वर्तमान रूट में उपजाऊ बहुफसलीय कृषि भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। इससे छोटे किसान पूरी तरह विस्थापित हो जाएंगे। उन्होंने सुझाव दिया है कि इसकी जगह शासकीय, वन भूमि और आसपास की बंजर और पड़ती जमीन का इस्तेमाल किया जाए।
मुआवजे को चार गुना बढ़ाने की मांग
भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को चार गुना बढ़ाने की मांग की गई है। किसानों के मुताबिक मुआवजा निर्धारण में कलेक्टर गाइडलाइन का आधार लिया जा रहा है। इसमें पिछले 10 सालों से कोई वृद्धि नहीं हुई। 2019-20 में इसमें 20 प्रतिशत की कटौती भी की गई।
भौतिक सर्वे कराने की मांग
किसानों की अन्य प्रमुख मांगों में विस्थापित होने वालों को उचित प्रतिकर, सिंचाई पाइपलाइन विस्तार की अनुमति और गांवों में कृषि भूमि तक पहुंचने के लिए पुल और सर्विस रोड का निर्माण शामिल है। उन्होंने ड्रोन और सैटेलाइट की बजाय भौतिक सर्वे की मांग की है। साथ ही फलदार वृक्ष, कुएं, ट्यूबवेल और अन्य संपत्तियों का उचित मूल्यांकन करने को कहा है।
Also Read – बड़ी खबर: चीन में मिला कोरोना जैसा नया वायरस, 2600 लोगों में पुष्टि, मचा हड़कंप
प्रदर्शन की दी चेतावनी
किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे प्रधानमंत्री के भोपाल दौरे के दौरान प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर दिग्विजय सिंह तोमर, रवि मीणा, योगेश यादव समेत कई किसान मौजूद थे।