फिर महंगा हुआ सोना, चांदी की चमक भी बरकरार, जानें 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट

By Ashish Meena
January 12, 2025

Gold Silver Rate : सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर आप सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. BankBazaar.com के मुताबिक आज यानी 12 जनवरी को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 7,395 रुपये और 1 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 7,765 रुपये है.

भोपाल में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने का भाव
राजधानी भोपाल में कल यानी शनिवार को 22 कैरेट सोना 73,650 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था, जबकि 24 कैरेट सोना 77,330 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था.

Also Read – भाजपा ने जारी की लिस्ट, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे समेत 29 उम्‍मीदवारों का किया ऐलान

वहीं आज यानी रविवार 12 जनवरी को सोने की कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है. 22 कैरेट सोने की कीमत 73,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 77,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

भोपाल में चांदी की कीमत
चांदी की बात करें तो आज भोपाल में चांदी के भाव में कोई गिरावट या तेजी नहीं आई है. बैंकबाजार डॉट कॉम के मुताबिक शनिवार को भोपाल में चांदी 1,01,000 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, जबकि आज रविवार को 1,01,000 रुपये बिकेगी.

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषणों पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज़्यादातर सोना 22 कैरेट में बिकता है जबकि कुछ लोग 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं. कैरेट 24 से ज़्यादा नहीं होता और कैरेट जितना ज़्यादा होगा सोना उतना ही शुद्ध होगा.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena