Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने लोकसभा क्षेत्र के दौरे के अंतर्गत इछावर विधानसभा में किसानों को और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों को लेकर बड़ी बात कही. किसानों को दिए जा रहे एमएसपी को लेकर उन्होंने कहा कि इसे और भी बढ़ाया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘तेल के दाम अभी और बढ़ेंगे, क्योंकि सस्ता तेल आ गया था. अभी हमने इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है, तो इससे तेल के दाम और बढ़ेंगे. इसके लिए हमें तैयार रहना चाहिए.’ इसी बीच स्टेज पर भाषण देते हुए वह अचानक से लड़खड़ा गए. इसपर उन्होंने कहा कि मेरा वजन भले ही कम हो गया है, लेकिन लोगों का वजन कम नहीं हुआ है.
शिवराज सिंह किसानों को संबोधित करते हुए अचानक स्टेज पर लड़खड़ा गए. इसपर उन्होंने मजाक में कहा कि मेरा वजन तो कम है, जनता का वजन बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसी भी हालत में सोयाबीन और किसान भाइयों की फसल नहीं बिकने दूंगा.
अपने किसानों के संबोधन के दौरान शिवराज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा, ‘आने वाले प्रधानमंत्री आवास सर्वे में किसान भाइयों को भी इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए मैंने अपने प्रयास कर कई छूट दिलवाई और मैं दिल्ली में ऐसे ही नहीं बैठा हूं. काम कर रहा हूं.’ शिवराज सिंह को सुनने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सहित किसान उपस्थित थे.