ICC Champions Trophy Final: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया।
हार्दिक पंड्या 18, अक्षर पटेल 29 और श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोहित शर्मा ने 76 और शुभमन गिल ने 31 रन बनाए। दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप भी हुई। विराट कोहली 1 ही रन बना सके।
न्यूजीलैंड से लिया 25 साल पुराना बदला
दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में हुआ। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2000 में फाइनल टूर्नामेंट खेला गया था। उस फाइनल में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब भारतीय टीम ने कीवी टीम से हिसाब बराबर किया है।
12 साल बाद जीती चैम्पियंस ट्रॉफी
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बारह साल बाद चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है। भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चैम्पियन बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चैम्पियन बनी।