Indore Breaking : इंदौर में भाजपा के दो पार्षदों के आमने-सामने होने को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान के बाद पुलिस जीतू यादव के अपराधों की कुंडली खंगाल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।
36 साल के एमआईसी सदस्य और पार्षद जीतू यादव ने एमआईसी की सदस्यता के साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है। जीतू यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पत्र लिख इस्तीफा सौंपा है।
Also Read – एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, अगले 48 घंटों में इन 16 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए ताजा अपडेट
जीतू जाटव ने अपने इस्तीफे में कहा, “मैं बीजेपी का समर्पित और अनुशासित सिपाही हूं। मेरे, मेरे परिवार और जाटव समाज का पार्टी से गहरा संबंध है। हाल ही में इंदौर में पार्टी के एक साथी पार्षद के परिजनों के साथ घटित दुखद घटना में मेरा नाम घसीटा गया और पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की गई।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने इस मामले में अपना पक्ष माननीय शहर अध्यक्ष के सामने रखा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मुझे नहीं चाहता कि मेरे कारण पार्टी को कोई असहज स्थिति का सामना करना पड़े, इसलिए जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता, तब तक मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और MIC से त्यागपत्र दे रहा हूं। मुझे विश्वास है कि पार्टी मेरे साथ न्याय करेगी।”
क्या है पूरा मामला
बीते शुक्रवार को 50 से ज्यादा बदमाशों ने भाजपा के पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हमला किया था। कमलेश कालरा ने जीतू यादव पर हमला कराने के आरोप लगाए। 8 दिन के अंतराल में जूनी इंदौर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखकर 12 बदमाशों की पहचान कर ली। इनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया है।