MP Hindi News : मध्यप्रदेश क शिवपुरी दौरे पर पहुंचे क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दोपहर में ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने के लिए शिवपुरी सेलिंग पहुंचे। वहां जैसे ही सांसद सिंधिया झील पर पहुंचे वैसे ही अचानक से मधुमक्खी भड़क गई। केंद्रीय मंत्री के सुरक्षाकर्मी किसी तरह उन्हें मधुमक्खी के हमले से बचाकर ले आए। हालांकि उनके समर्थक, सिटी कोतवाली टीआइ और सुरक्षाकर्मियों सहित करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।
धुएं से भड़क गई मक्खियां
बताया जा रहा है कि जैसे ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रेजिंग मशीन का शुभारंभ करने के लिए क्लब के प्लेटफार्म पर पहुंचे, वहां मौजूद ब्राह्मण ने धूपबत्ती जला दी। धुआं होते ही सेलिंग क्लब पर लगे मधुमक्खी के छत्ते में लगी मक्खियां भड़क गईं और उन्होंने हमला शुरू कर दिया।
Also Read – IMD Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर तक मौसम में होगा बड़ा बदलाव
कई समर्थक और पुलिसकर्मी घायल
केंद्रीय मंत्री के बालों में जैसे ही मधुमक्खी घुसी उनके सुरक्षाकर्मी सक्रिय हो गए और मंत्री को किसी तरह सुरक्षित बचाकर कार तक लेकर आए। हालांकि मधुमक्खी ने कई नेताओं, समर्थकों और पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया। कुछ लोग उपचार के लिए अस्पताल तक भी पहुंचे।
मधुमक्खियों के इस हमले से शिवपुरी सिटी कोतवाली टीआइ कृपाल सिंह राठौर, समर्थक आकाश शर्मा, नीजर सिंह तोमर, दीवान हरसी, मुकेश जैन, फरमान खान, सिंधिया के सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी सहित करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।
Also Read – मध्यप्रदेश में दिसंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, जारी हुए आदेश, देखें लिस्ट
सिंधिया बने ‘सारथी’, साथ में विधायक और नपा अध्यक्ष भी
पानी के टैंकरों और कचरे की ट्रालियों को चलाने के लिए ट्रैक्टरों की कमी से जूझ रही शिवपुरी नगर पालिका में ट्रैक्टरों की कमी पूरी करने के लिए क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साठ लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी। उक्त राशि से नगर पालिका ने दस ट्रैक्टर खरीद लिए हैं। शनिवार को जब सिंधिया शिवपुरी आए तो उन्होंने ट्रैक्टर नपा को सौंपे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने ट्रैक्टर चलाया। इसमें विधायक देवेंद्र जैन और नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा भी सवार थीं।