कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के छोटे कपड़ों पर दिया बड़ा बयान, कहा- मुझे कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां…

By Ashish Meena
June 5, 2025

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के कपड़ों पर एक बार फिर टिप्पणी की है। इंदौर में हुए एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे कम कपड़े पहनने वाली पसंद नहीं…। उन्होंने पाश्चात्य सभ्यता का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कम कपड़े पहनने वाली को सुंदर माना जाता है लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता।

कैलाश विजयवर्गीय ने महिलाओं के छोटे पहनावे पर यह बयान नेताओं के छोटे भाषण की तुलना करते वक्त दिया। वे इससे पहले भी कम कपड़े वाली महिलाओं को शूपर्णखा कह चुके हैं जिससे पर जबर्दस्त विवाद भी हुआ था।

एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि “ छोटा भाषण दें तो कहते हैं कि बहुत सुदंर भाषण दिया है…पाश्चात्य देशों में ऐसा कहते हैं… हमारे यहां क्या है कि अच्छा पहने लड़की, अच्छा श्रंगार करे, अच्छे गहने पहने, अच्छे सुंदर कपड़े पहने तो हम उसे अच्छा मानते हैं- बहुत सुंदर है। लेकिन विदेशों में जो कम कपड़े पहने न, उसको सुंदर मानते हैं, ये उनकी सोच है। वहां ये कहावत है कि जिस प्रकार कम कपड़े पहनने वाली लड़की बहुत सुंदर होती है, उसी प्रकार कम बोलने वाला नेता भी अच्छा होता है। लेकिन मैं इसे नहीं मानता… मैं तो यह मानता हूं कि महिला देवी का स्वरूप है…खूब अच्छे कपड़े पहने…मुझे तो कम कपड़े वाली अच्छी नहीं लगती… कई बार लड़कियां सेल्फी लेने आती हैं तो मैं कह देता हूं, बेटा- अच्छे कपड़े पहनकर आना तब फोटो लेंगे…

इससे पहले भी विवादास्पद बयान दे चुके हैं
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महिलाओं के छोटे पहनावे को लेकर इससे पहले भी विवादास्पद बयान दे चुके हैं। करीब दो साल पहले इंदौर में हनुमान जयंती के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा… लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि… अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं… उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता… बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं… भगवान ने सुंदर शरीर दिया है… जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार… बच्चों में आप संस्कार डालिए…।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena