Bhopal News : मध्य प्रदेश के भोपाल में शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. भारतीय जनता पार्टी की जिला भोपाल महिला मोर्चा ने संजय राउत के खिलाफ क्राइम ब्रांच एमपी नगर पहुंचकर सख्त कार्रवाई करने की मांग की. महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौहान ने बताया कि संजय राउत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर लिखा था कि मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना बंद हो गई है और महाराष्ट्र में भी बंद हो जाएगी. यह योजना कभी फलदायी नहीं हो सकती है.
सुषमा चौहान ने कहा कि इस तरह झूठी अफवाह फैलाकर संजय राउत प्रदेश की बहनों को आंदोलित करने का प्रयास कर रहे हैं. इससे कानून व्यवस्था भी बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. राउत इस तरह के बयान देकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं. बीजेपी सरकार बहनों को सशक्त करने का काम कर रही है. उनके जीवन में खुशहाली आए, इसके लिए प्रदेश बीजेपी सरकार लगातार महिलाओं के हित में काम कर रही है. संजय राउत की ओर से इस तरह का बयान देना बेहद ही शर्मनाक है. महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने संजय राउत के खिलाफ क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत की और सख्त और कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
मामले को लेकर क्राइम ब्रांच भोपाल के एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान का कहना है हमें कुछ लोगों से शिकायत मिली थी कि कुछ नेता सरकार की नीतियों के बारे में गलत सूचना फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हमने मामले पर संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 353(2), 356(2) के तहत मामला दर्ज किया है.