MP Congress: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार संगठन को मजबूत करने का काम रही है. हार के बाद समीक्षा बैठक हुई, जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई. इसके बाद से लगातार पटवारी पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं, इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि मप्र प्रभारी सचिवों को उनके जिले बांट दिए गए हैं, साथ ही साथ मोर्चा संगठनों, विभागों प्रकोष्ठों को भी समन्वय का दायित्व सौंपा गया है. जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था, इसके अलावा लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार बैठकें चल रही हैं, ऐसे में अब मप्र प्रभारी सचिवों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके तहत कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी संजय दत्त को मप्र के अंतर्गत आने वाले जिले झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, भोपाल, शाजापुर, आगर मालवा, उज्जैन, देवास, इंदौर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है, इन जिलों में संजय दत्त के साथ समन्वय बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवादल को भी शामिल किया गया है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी चंदन यादव को श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, विदिशा, रायसेन, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, पन्ना और जबलपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, जबकि चंदन यादव के साथ समन्वय के लिए युवा कांग्रेस और इंटक को भी शामिल कर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मप्र प्रभारी आनंद चौधरी को रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिण्डौरी, अनूपपुर आदि जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को भी इन जिलों में समन्वय हेतु चौधरी के साथ जोड़ा गया है.
अभा कांग्रेस के सचिव मप्र प्रभारी रनविजय सिंह लोचभ कटनी, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल और उमरिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है और लोचभ सिंह के साथ समन्वय हेतु एनएसयुआई और सोशल मीडिया को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है. ये लोग गांव- गांव में संगठन की खूबियों को गिनाएंगे और मजबूत करने का काम करेंगे.