MP News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार किए जा रहे अत्याचार से पूरे देश में रोष है। इस मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने आवाज बुलंद कर दी है। उनके आह्वान पर 4 दिसंबर को इंदौर में महारैली होने जा रही है।
हिन्दू समाज की रैली व ज्ञापन कार्यक्रम को इंदौर के समस्त धार्मिक, सामाजिक ,व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के साथ सकल हिन्दू समाज का अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है।
दोपहर तक कारोबार भी रखेंगे बंद
सभी समाज जन व संगठन ने इंदौर में 4 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे तक अपने कार्य-व्यवसाय को विराम देकर रैली में लालबाग जाने का निर्णय कर लिया है। इंदौर ने संवेदनशील विषय पर बांग्लादेश के हिन्दुओं के प्रति समर्थन व साथ खड़े होने की ठान ली है।
बांग्लादेश में हिन्दुओं समेत अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को सीहोर बंद है। सुबह से ही सभी प्रतिष्ठानों के ताले नहीं खुले। यह बंद सकल हिन्दू समाज के आह्वान पर रखा गया है।
रैली के लिए सभी हो रह तैयार
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समाज के साथ हो रही बर्बरतापूर्ण अमानवीय प्रताड़ना से इंदौर का समूचा समाज अत्यंत उद्वेलित, आक्रोशित और दुखी है। जैसे ही नागरिकों को 4 दिसंबर को सकल हिन्दू समाज के आव्हान की लालबाग रैली व ज्ञापन कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त हुई , तो सभी इसके लिए आगे आने लगे।
संत समाज के साथ ही सभी धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक व औद्योगिक संगठन के पदाधिकारियों ने अल्प समय में रविवार व सोमवार को अति आवश्यक बैठकें आहूत करने में सम्मिलित होने का समर्थन देकर अपनी योजना तय कर ली है।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की आंच खरगोन तक पहुंच गई है। खरगोन की कृषि उपज मंडी ने आदेश निकालते हुए पूरे एक दिन के लिए नीलामी बंद रखने की घोषणा की है। आदेश में किसानों से अपील की गई है कि 4 दिसंबर को अनाज लेकर मंडी न पहुंचे।
किसानों से की अपील
इस आदेश के माध्यम से मंडी सचिव ने किसानों से अपील की है की वह अपना अनाज 4 दिसंबर को मंडी में ना लावे क्योंकि नीलामी का काम नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ कथित अत्याचार को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और जगह-जगह प्रदर्शन आयोजित किये जा रहे हैं।