MP News: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक महिला ने अपने प्रेमी रफीक खान संग मिलकर अपने खुद के बेटे की हत्या करवा दी. संदेह होने पर पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल लिया. पूरा मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने महिला से पूछताछ के बाद उसके प्रेमी को भी अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने निशानदेही पर महिला के बेटे का शव मुरैना के बीहड़ से बरामद कर लिया है. महिला के पति लोकेन्द्र ने FIR दर्ज कराई हैं.
Also Read – MP News: चुनाव हारने के बाद भी रामनिवास रावत को मंत्री बनाए रखने की तैयारी
आरोपी युवक रफीक खान की टायर पंचर की दुकान है. इस दुकान पर महिला का 14 वर्षीय बेटा भी काम करता था. आरोपी रफीक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके महिला के साथ अवैध संबंध थे और इसी वजह से उसने महिला के बेटे को अपनी दुकान पर काम दिया था.
दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि एक दिन वह दोनों आपत्तिजनक अवस्था में थे. इसी दौरान महिला का बेटा वहां पहुंच गया और उसने चुपके से दोनों का नग्न अवस्था का वीडियो बना लिया.
घबराहट में आरोपी महिला ने ही अपने बेटे को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी को कहा. इसके बाद 27 नवंबर की दोपहर रफीक महिला के बेटे को बाइक पर बैठाकर बीहड़ में आया और यहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इधर, देर शाम तक महिला का बेटा घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई. अब केस खुल गया. दोनों को जेल भेज दिया गया हैं.