Kamalnath-Rahul Gandhi Meeting : चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच कांग्रेस नेता और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। इन दोनों नेताओं के बीच लंच पर करीब 2 घंटे तक बातचीत हुई। माना जा रहा है कि एमपी में 2 सीटों पर उपचुनाव को लेकर भी चर्चा हुई होगी।
मुलाकात के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ मध्य प्रदेश में होने वाले बुधनी और विजयपुर विधानसभा के उपचुनाव में सक्रिय हो सकते हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में हार के बाद कमलनाथ से अध्यक्ष पद छीन लिया गया था। वे लोकसभा चुनाव में सिर्फ छिंदवाड़ा तक ही सीमित रहे थे। हालांकि छिंदवाड़ा में वोटिंग के बाद वे बैतूल और नर्मदापुरम लोकसभा सीट पर एक-एक बार प्रचार करने गए थे।
वहीं दूसरी यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी के इस मुलाकात के बाद कमलनाथ महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले उपचुनाव प्रचार की कमान भी संभाल सकते हैं। अगर एमपी के कांग्रेस नेताओं की बात करें तो बीते हरियाणा चुनाव में सिर्फ फूल सिंह बरैया को स्टार प्रचारक बनाया गया था। वहीं जम्मू कश्मीर में एमपी के किसी नेता को कोई जिम्मेदारी नहीं मिली थी।
राहुल गांधी का एमपी दौरा रद्द
बता दें कि कमलनाथ के गांधी परिवार के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि उनको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। एमपी में विधानसभा चुनाव हार के बाद राहुल गांधी 10-11 अक्टूबर को भोपाल आने वाले थे, लेकिन उनका दौरा रद्द हो गया था।
सिंघार को मिली जिम्मेदारी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा की है। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को 11 नेताओं के साथ महाराष्ट्र में बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया है।