Khategaon News : खातेगांव विधानसभा से भाजपा के वरिष्ठ नेता और शिव साधना कावड़ यात्रा के संयोजक संतोष मीणा ने गुरुवार को मां नर्मदा के पावन तट नेमावर कुड़गांव दयात में संत दादा गुरु जी के चरणों में प्रणाम कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धेय दादा गुरु जी वर्षों से निराहार रहकर मां नर्मदा के अमृत तुल्य जल पर निर्भर रहते हुए अपनी महाव्रत साधना में लीन हैं। उनकी यह तपस्या प्रकृति, धरा और नदियों के प्रति उनके असीम प्रेम और समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। कार्यक्रम भंडारा में बड़ी संख्या में भक्तगणों की उपस्थिति रही।
बता दें कि नर्मदा का अस्तित्व बचाने के लिए साधक समर्थ दादा गुरु कई वर्षों से व्रत कर रहे हैं, जो सिर्फ नर्मदा के जल पर आश्रित हैं। देश दुनिया के पहले अवधूत संत हैं, जिनका नाम कई बार वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो चुका है।
सदी की अकल्पनीय यात्रा में निकले दादा गुरु ने प्रकृति, पर्यावरण, नदियों, जल मिट्टी के संरक्षण व संवर्धन के लिए नर्मदा परिक्रमा की है। यह देश दुनिया की पहली ऐसी यात्रा है जिसमें कोई संत प्रकृति पर्यावरण जल मिट्टी के लिए निराहार चल रहे हैं।