Indore Crime News : मध्यप्रदेश के इंदौर में पिछले 24 घंटे में दो हत्याकांड की घटना सामने आई है। रावजी बाजार थाना क्षेत्र में गैरेज संचालक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में गैरेज संचालक राज नामक युवक की निर्मम हत्याकांड की वारदात को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि गैरेज पर बेहतर गाड़ी सुधारने के चलते लगातार क्षेत्र के ही कुछ युवक उसे बदनाम करने में लगे हुए थे।
इसी बात को लेकर पिछले दिनों ही उनका विवाद भी हुआ था। इसी विवाद को लेकर यह हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है। हत्या के बाद से ही क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। लोगों और परिजनों ने दुकानें बंद कर आक्रोश जताया है। परिजनों द्वारा बदमाशों पर गंभीर आरोप लगाया है।