Lawrence Bishnoi : क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने एक और घोषणा की है कि वे लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपए देंगे. शेखावत ने कहा कि उनका यह ऑफर अब साबरमती जेल में बंद कैदियों के लिए भी है. शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई को हत्या करने के लिए उकसाया है और कहा कि यदि कोई कैदी लॉरेंस की हत्या कर दे तो उसे भी एनकाउंटर के लिए रखा गया इनाम मिलेगा.
पिछले दिनों, क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर पर इनाम की घोषणा की, जो राजपूत करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या का बदला लेने के लिए था. गुजरात के वडोदरा से आने वाले शेखावत ने कहा कि उनका संगठन एनकाउंटर पर इनाम देगा, और अगर कोई कैदी जेल में हत्या कर दे तो उसे 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार और 111 रुपये का इनाम मिलेगा.
शेखावत ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो किया पोस्ट “मैंने जो पुरस्कार राशि की घोषणा की है वह एनकाउंटर पर पुलिसकर्मियों को जरूर दी जाएगी. साथ ही साथ एक और घोषणा करता हूं कि साबरमती जेल में बंद कोई भी कैदी, योद्धा लॉरेंस को ठोकेगा, उसको भी यही पुरस्कार राशि पुरस्कार में क्षत्रिय सेना से दी जाएगी”
राज शेखावत ने मीडिया रिपोर्ट का भी खंडन किया जिसमें कहा गया था कि वह महादेव के अलावा किसी के बाप से नहीं डरते हैं. शेखावत ने पहले कहा था कि उनके चमचों ने उनके खिलाफ 1.50 करोड़ रुपए की सुपरी दी थी, लेकिन जिस लड़के को हत्या करने का काम सौंपा गया था, उसका अनुयायी निकला और आकर सारी बात उन्हें बता दी.