Pushpa 2 की रिलीज में अब कुछ दिन ही बचे हैं. इसकी रिलीज डेट को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं. अभी तक इसकी रिलीज डेट 6 दिसंबर बताई जा रही थी. फिर कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि फिल्म को एक दिन पहले रिलीज किया जा सकता है. पर किसी तरह का कोई ऑफ़िशियल कंफर्मेशन नहीं आया था. अब खुद अल्लू अर्जुन और मेकर्स ने बता दिया है कि फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
मेकर्स ने फिल्म के ऑफिशियल X हैंडल से पोस्ट करके जानकारी दी, ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट बदल दी गई है. कैप्शन में लिखा गया – अब सेलिब्रेशन एक दिन पहले शुरू होने वाला है. एक दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर आग लगने वाली है. एक दिन पहले सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. पुष्पा राज का रूल एक दिन पहले शुरू होने वाला है. इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म अब 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.”
क्यों बदली गई रिलीज डेट?
दरअसल मेकर्स चाह रहे हैं कि फिल्म को एक लंबा वीकेंड दिया जाए. पहले फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो रही थी. अब ये गुरुवार को आएगी. इससे फायदा ये होगा कि माहौल एक दिन से दो दिन पहले बन जाएगा. जब तक शनिवार आएगा, लोग छुट्टी के दिन बढ़िया माहौल के कारण ज्यादा संख्या में फिल्म देखने जाएंगे.
कब आएगा ट्रेलर?
बहरहाल, फिल्म का ट्रेलर अभी नहीं आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे नवंबर के दूसरे सप्ताह में रिलीज किया जाएगा. इसे मुंबई में लॉन्च किया जा सकता है. मेकर्स नॉर्थ इंडिया पर इस बार फोकस कर रहे हैं. इसलिए फिल्म का प्रीमियर भी 4 दिसंबर को पहले मुंबई में होगा, इसके बाद इसे हैदराबाद में रखा जाएगा. 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म रिलीज से पहले ही 1000 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म ने 1000 करोड़ कैसे कमा लिए हैं.