Indore Hindi News : मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी शुक्रवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी कमांडेंट के ऑफिशल मेल पर दी गई। जिसके बाद से ही एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
मेल के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मेल में दी गई धमकी में लिखा गया कि, ‘याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे आप भी अपनी तैयारी रखें’।
Also Read – शिवराज सिंह चौहान ने बताया प्याज के भाव बढ़ेंगे या नहीं, सोयाबीन को लेकर भी कही बड़ी बात
धमकी के बाद एयरपोर्ट और आने वाली एयरलाइंस को अलर्ट कर किया गया। साथ ही सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर सुरक्षा और अन्य एजेंसियों को इस बारे में अलर्ट कर दिया है।