Crime News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां लड़की ने मदरसे के 2 इमामों (शिक्षक) पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करने पहुंची, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है. ऐसे में यूपी में बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है.
बता दें कि पूरा मामला मेरठ के एक गांव का है. जहां एक नाबालिग ने अपने मदरसे के शिक्षकों (इमाम) पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि कारी आदिल और भाई मकसूद ने बदतमीजी की है. मुझे टार्चर कर रूम में बुलाकर बुर्का उतारने के लिए कहते हैं. मैं मना करती हूं तो मुझे डराते हैं. कहते हैं कि अगर बुर्का नहीं उतारेगी तो तेरे साथ अच्छा नहीं होगा.
आगे पीड़िता ने बताया मैं बुर्का उतार देती हूं तो अपने हाथ से मेरे बॉडी को पकड़ते हैं. जब मैंने स्कूल जाना बंद कर दिया तो मेरे पैरेंट्स को शक हुआ तो उन्होंने मुझसे पूछा तो मैंने पूरी बात बताई. उसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और कारी आदिल से बात की तो मेरे पापा को स्कूल से धक्के देकर बाहर निकाल दिया. इतना ही नहीं मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही किसी को न बताने पर फीस माफ करने का लालच भी दिया.
पीड़िता का आरोप है कि मामले की जानकारी देने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इतना ही पीड़िता ने आला अधिकारियों से भी मुलाकात कर शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही.