Rashtriya Ekta News : यागी तूफान का वियतनाम, चीन और फिलीपींस में असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। इन तीनों देशों में इस यागी टायफून तबाही मचा रहा है। तेज़ रफ्तार की हवाओं से इस तूफ़ान ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। इस यागी तूफान की वजह से तीनों देशों में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।
लाखों लोगों को इस तूफान की वजह से अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी पड़ी है। यागी तूफान को सबसे शक्तिशाली टायफून में से एक माना जा रहा है और इसे लेकर प्रभवित क्षेत्रों में चेतावनी भी जारी की जा चुकी है। इन क्षेत्रों में तो खतरे को देखते हुए कई स्कूलों और ऑफिसों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है। यागी तूफान की वजह से इन तीनों देशों में जान-माल का भी नुकसान हो रहा है, खास तौर से वियतनाम में।
वियतनाम में यागी तूफान की वजह से प्रभावित क्षेत्रों में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं। नदियाँ उफान पर हैं। भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की चेतावनी बनी हुई है। यागी तूफान की वजह से वियतनाम में अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। वियतनाम में यागी तूफान की वजह से कई लोग घायल भी हो गए हैं। बड़ी मात्रा में फसलें तबाह हो गई हैं। साथ ही कई घरों और इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। कई घर तो इस शक्तिशाली तूफान की चपेट में आकर तबाह भी हो गए हैं।
रविवार को यागी तूफान कुछ कमजोर ज़रूर पड़ा, लेकिन इसका खतरा अभी भी टला नहीं है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है और बिना ज़रूरत के अपने घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है। यागी तूफान से भारत में खतरा नहीं है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी इस बारे में साफ कर दिया है।