कौन बनेगा MP भाजपा का नया अध्यक्ष? भोपाल से दिल्ली तक हलचल तेज, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

By Ashish Meena
April 15, 2025

MP News : मध्य प्रदेश बीजेपी को लंबे समय से नए अध्यक्ष का इंतजार है, लेकिन अब घड़ी आ चुकी है नए अध्यक्ष के ऐलान की। प्रदेश में नए भाजपा अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि इसी महीने अप्रैल में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली हाईकमान ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के चुनाव को जल्दी करने का आदेश दिया है। जिसके चलते बीजेपी को इसी महीने नया मुखिया मिलने की संभावना है।

कौन होगा नया प्रदेशाध्यक्ष?
मध्यप्रदेश का अगला और नया अध्यक्ष कौन होगा? इसकी तलाश लगभग अंतिम चरण में है। पहले ऐसी खबरें आई थी कि वीडी शर्मा को फिर से मौका दिया जा सकता है। लेकिन वीडी शर्मा को याचिका समिति में लेकर इन खबरों पर विराम पहले ही लग चुका था।

Also Read – सरकार का बड़ा फैसला, अब पेट्रोल पंप खोलने के लिए नहीं लगेगा लाइसेंस

अब उनके फिर से अध्यक्ष बनने की संभावनाएं कम हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में नरोत्तम मिश्रा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, हेमंत खंडेलवाल, अरविंद भदौरिया समेत कई नाम चर्चा में बने हुए है।

चौकानें वाला हो सकता है नया नाम
वहीं प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की राय भी महत्वपूर्ण होगी। ऐसे में अध्यक्ष की कुर्सी किसे मिलेगी, ये देखना बेहद ही दिलस्प होगा। सूत्रों के हवाले बताया जा रहा है कि बीजेपी इस बार नाम को लेकर चौंका भी सकती है।

बता दें कि बीजेपी ने इस बार मध्य प्रदेश में 62 जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। वहीं जब जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां हो रही थी तभी बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बना दिया था।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena

ashish-meena