Dewas News : गुजरात के बनासकांठा जिले के डीसा में मंगलवार पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के हरदा और देवास जिलों के कुल 18 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे ने दोनों जिलों में शोक की लहर पैदा कर दी है.
CM ने किया ये ऐलान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायल श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. हरदा और देवास जिलों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो दोनों जिलों के अफसर गुजरात से शवों को लाने में जुटे हुए हैं.
ऐसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि यह हादसा डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री पूरी तरह से तहस-नहस हो गई. हादसे में 18 मजदूरों की मौत हुई, जिनमें 8 हरदा जिले और 10 देवास जिले के निवासी थे. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं और दो अभी भी लापता हैं जिनकी खोज की जा रही है. देवास जिले के संदलपुर गांव के 10 मृतक मजदूरों की पहचान हो गई है.
Also Read – मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 12 साल बाद होंगे ये चुनाव
विधायक आशीष शर्मा ने जताया दुःख
विधायक आशीष शर्मा ने लिखा- गुजरात के बनासकाठा में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम संदलपुर में 9 लोगों की मृत्यु के दुखद समाचार के पश्चात मृतक परिवारों के बीच पहुँचकर ढांढस बंधाया एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। साथ ही माननीय केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से फ़ोन के माध्यम से मृतकों के शव को पैतृक गांव तक पहुँचाने की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस दुःखद घड़ी में हम सब पीड़ित परिवारों में साथ है
भाजपा नेता संतोष मीणा ने जताया दुःख
संतोष मीणा ने लिखा- गुजरात के बनासकाठा में फटाखा फैक्ट्री विस्फोट में देवास जिले क्षेत्र के ग्राम संदलपुर के लोगों के मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है, मृतक परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं ! इस दुःखद घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवारों को इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति
बता दें कि पिछले साल 6 फरवरी को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट से हरदा संभला ही था कि गुजरात के बनासकांठा की पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार काे हुए विस्फाेट की आंच फिर हरदा जिले तक पहुंच गई। इस हादसे में हरदा जिले के हंडिया के 8 और देवास जिले के 10 मजदूरों की मौत हो गई।
Also Read – MP Weather: आज मध्यप्रदेश के 24 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गुजरात जाने से पहले बोला राकेश
मैं कमाने के लिए गुजरात जा रहा हूं, एक महीने में लौट आउंगा, परिवार में सबका ध्यान रखना। गुजरात जाने से पहले राकेश पिता बाबूलाल ने अपनी मां शांताबाई से अंतिम बार बात करते हुए यह बात कही थी। लेकिन चार दिन बाद ही उसकी मौत का समाचार संदलपुर पहुंच गया। रह-रह कर शांताबाई को बेटे की यह बात याद आ रही है।
वे पोती किरण और बहू डाली को याद करके फफक पड़ी। संदलपुर की लालखेड़ी मोहल्ला भोपा कॉलोनी में भोपा समाज के करीब 15-20 घर हैं। सात-आठ महीने पहले तक ये लोग वाहन से घूमकर कुकर और गैस सुधारने का काम करते थे। पहली बार गुजरात गए और हादसे का शिकार हो गए।
मृतकों की पहचान
लखन पिता गंगाराम भोपा (24 वर्ष), सुनीता पति लखन भोपा (20 वर्ष), केशरबाई पत्नी गंगाराम भोपा (50 वर्ष), राधा पिता गंगाराम भोपा (11 वर्ष), रुकमा पिता गंगाराम भोपा (8 वर्ष), अभिषेक पिता गंगाराम भोपा (5 वर्ष), राकेश पिता बाबूलाल भोपा (30 वर्ष), लाली पति राकेश भोपा (25 वर्ष), किरण पिता राकेश भोपा (5 वर्ष) और पंकज (ठेकेदार) के रूप में हुई है.
हरदा जिले के हंडिया गांव के 8 मृतक मजदूरों की पहचान श्रीमती गुड्डी बाई पति भगवान सिंह नायक (30 वर्ष), विजय भगवान सिंह नायक (17 वर्ष), अजय भगवान सिंह नायक (16 वर्ष), कृष्णा भगवान सिंह नायक (12 वर्ष), विष्णु पुत्र सत्य नारायण नायक (18 वर्ष), सुरेश पुत्र अमर सिंह नायक (25 वर्ष), बबीता पति संतोष नायक (30 वर्ष) और धनराज बैन (18 वर्ष) के रूप में हुई है.