Indore : भगवान श्री विष्णु के प्रथम अवतार और मीणा समाज के आराध्य भगवान मिनेश जी की जयंती हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। प्रदेश के अलग-अलग शहरों में बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को इंदौर शहर में भगवान मिनेश जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मीणा समाज के सैकड़ो लोगों ने पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और अपने आराध्य भगवान मीनेश का पूजन अर्चन किया।
भगवान मीनेश जी का जन्मोत्सव जय मीनेष बहुउद्देशीय विकास संगठन मीणा समाज इंदौर के रजिस्टर्ड कार्यालय २ काबो की चाल मालवा मिल पर मनाया गया।
इस अवसर पर ऋषिकेश मीणा (अधि. पी. एस) मुख्य अतिथि के रूप में एवं मीणा समाज के इन्दौर में विभिन्न विभागों में पदस्थ अधिकारी जन भी उपस्थित रहे। संगठन के अध्यक्ष हरिओम मीणा, उपाध्यक्ष सुनिल मीणा नंदा एवं सचिव गोविंद मीणा ने सभी मीणा समाज जनों को मीनेश जयंती की बधाई दी।