पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो बनाया, 13 मिनट की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर कर दी वायरल

By Ashish Meena
दिसम्बर 13, 2025

MP News : ‘पोर्न स्टार’ बनने की अजीबोगरीब सनक ने रीवा के एक युवक को ऐसा दरिंदा बना दिया कि उसने अपनी ही पत्नी की जिंदगी तबाह कर दी। आरोपी पति ने अपनी पत्नी का 13 मिनट 14 सेकंड का निजी और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घिनौनी हरकत के बाद वह मुंबई भाग गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है।

स्टारडम का जुनून या क्रूरता?
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी लंबे समय से पोर्न साइट्स का आदी था और खुद को फिल्मी किरदारों जैसा ‘स्टार’ बनाना चाहता था। जब पत्नी ने वीडियो सार्वजनिक होने पर विरोध किया, तो उसने बेशर्मी से स्वीकार किया कि उसने यह जानबूझकर किया था ताकि लोग उसे पहचानें और वह रातोंरात ‘पॉपुलर’ हो जाए। उसके इस कबूलनामे ने साफ कर दिया कि यह केवल एक गलती नहीं, बल्कि सोची-समझी क्रूरता थी।

Also Read – देशभर के बैंकों का बड़ा फैसला, बदला ये नियम, अब हर खाताधारक को करानी होगी पुष्टि

पीड़िता का दर्द- “उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी, वह इंसान नहीं दरिंदा है”
वीडियो रिश्तेदारों और दोस्तों तक पहुंचने के बाद पीड़िता गहरे सदमे में है। उसने अपनी आपबीती बताते हुए कहा, “उसने मुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। हर जगह से फोन आ रहे हैं। मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वह इंसान नहीं, दरिंदा है।”

घिनौने कदम के पीछे ‘शेष रकम’ की मांग?
पीड़िता के भाई ने इस मामले में एक और गंभीर आरोप लगाया है। उनके अनुसार, शादी 10 मई को हुई थी, लेकिन शुरुआत से ही दहेज को लेकर तनाव था। शादी से पहले 3 लाख रुपये मांगे गए थे, जिसमें से 2 लाख रुपये दिए जा चुके थे। भाई का दावा है कि शेष रकम न मिलने की नाराजगी में आरोपी ने यह घिनौना और आपराधिक कदम उठाया। यह कृत्य दहेज उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के तहत भी आता है।

आरोपी मुंबई में छिपा, पुलिस का सख्त रुख
शुरुआत में जीरो एफआईआर दर्ज करने के बाद, वीडियो के वायरल होने से मामला गंभीर हो गया और तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज की गई। सीएसपी राजीव पाठक ने पुष्टि की है कि आरोपी की लोकेशन मुंबई में ट्रेस हुई है। उन्होंने कहा, “हमारी पुलिस टीम जल्द ही मुंबई में दबिश देगी और इस साइबर अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena

आशीष मीणा पत्रकारिता में पाँच वर्षों का अनुभव रखते हैं। DAVV इंदौर से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद उन्होंने अग्निबाण सहित कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया। उन्होंने जमीनी मुद्दों से लेकर बड़े घटनाक्रमों तक कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की हैं।