भीषण ट्रेन हादसा: 65 फीट ऊंचाई से ट्रेन पर गिरी क्रेन, 25 यात्रियों की मौत, 80 घायल, ज्यादातर स्कूली छात्र
By Ashish Meena
जनवरी 14, 2026
ट्रेन हादसा: थाईलैंड के नाखोन राचासिमा प्रांत में बुधवार को एक हृदयविदारक रेल दुर्घटना हुई है। यहाँ एक निर्माणाधीन रेल ब्रिज पर काम कर रही विशालकाय क्रेन अचानक 65 फीट की ऊंचाई से नीचे गुजर रही तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई। BBC और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से अधिक यात्री घायल हैं।

स्कूली छात्रों से भरी थी ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन में कुल 195 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश स्कूली छात्र थे। ट्रेन राजधानी बैंकॉक से उबोन राचाथानी की ओर 120 किमी/घंटा की रफ्तार से जा रही थी। जैसे ही क्रेन गिरी, ट्रेन के तीन डिब्बे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और पटरी से उतर गए।
ब्रेक लगाने का भी नहीं मिला मौका
‘नेशन थाईलैंड’ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रेन गिरने की घटना इतनी अचानक हुई कि ट्रेन के ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने तक का समय नहीं मिला। क्रेन का भारी-भरकम हिस्सा ट्रेन के कोचों को चीरता हुआ बीच में जा गिरा, जिससे ट्रेन के डिब्बे दो हिस्सों में कट गए। टक्कर के तुरंत बाद शॉर्ट सर्किट के कारण डिब्बों में भीषण आग लग गई, जिसने बचाव कार्य को और चुनौतीपूर्ण बना दिया।

विस्फोट और चीख-पुकार का मंजर
हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने AFP को बताया, “मैंने अचानक एक बहुत तेज आवाज सुनी और फिर दो जोरदार धमाके हुए। जब मैं मौके पर पहुँचा, तो देखा कि क्रेन का मेटल का टुकड़ा ट्रेन को काट चुका था। चारों तरफ चीख-पुकार मची थी और डिब्बे आग की लपटों में घिरे थे।”
Also Read – MP: गर्ल्स हॉस्टल में 9वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, फंदे पर लटका मिला शव, पिता बोले- लापरवाही से हुई मौत
रेस्क्यू ऑपरेशन और प्रशासन की कार्रवाई
हादसे के तुरंत बाद बचाव दल ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया। डिब्बों में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए हाइड्रोलिक कटिंग उपकरणों का इस्तेमाल किया गया। अब तक 12 शवों की पहचान की जा चुकी है।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। थाईलैंड रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं कि क्या निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों (Safety Protocols) की अनदेखी की गई थी।
थाईलैंड रेल सुरक्षा पर सवाल
यह हादसा थाईलैंड के बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं में सुरक्षा चूक की ओर इशारा करता है। रेल ब्रिज के निर्माण के दौरान नीचे से गुजर रही ट्रेनों के लिए सुरक्षा घेरा न होना एक बड़ी लापरवाही माना जा रहा है।

