सीहोर। मध्य प्रदेश में गर्मी के मौसम की आहट के साथ ही आग लगने के मामले भी सामने आने लगे है। ताजा मामले सीहोर (Sehore) के ग्राम पाटन और देवास जिले के खातेगांव के पुरोनी और सिलफोड़-खेड़ा से सामने आए है।
सीहोर के ग्राम पाटन में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जिसमें किसानों की महीनों की मेहनत चंद मिनट में जलकर राख हो गई। आसपास के खेतों में किसान गेहूं की कटाई कर रहे थे, और कुछ किसानों ने आग को बुझाने का प्रयास भी किया। लेकिन गेहूं पूरी तरह से सूख चुका था, इसलिए आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया।
Also Read – Ladli Behna Yojana: MP की लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए, CM मोहन यादव ने कर दिया बहुत बड़ा ऐलान
पुरोनी और सिलफोड़-खेड़ा की घटना
आग की घटना देवास जिले के खातेगांव तहसील स्थित ग्राम पुरोनी और सिलफोड़-खेड़ा में भी हुई, हालांकि यहां आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुरोनी और सिलफोड़-खेड़ा में आग गेहूं की नरवाई में लगी। आसपास के सभी किसानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पुरोनी की घटना का फोटो
सिलफोड़-खेड़ा की घटना का फोटो