Budhni Chunav : मध्य प्रदेश की दो सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। दोनों ही सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी थी। बता दें कि बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई थी। वहीं, विजयपुर सीट पर कांग्रेस से विधानसभा चुनाव जीते रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद उपचुनाव की स्थिति बनी थी।
विजयपुर सीट से चुनाव लड़ रहे मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने उन्हें 7364 वोटों से हरा दिया है। वहीं बुधनी सीट से बीजेपी के रमाकांत भार्गव चुनाव जीत चुके है। भार्गव करीब 13848 वोटों से जीते है। उन्होंने कांग्रेस के राजकुमार पटेल को हराया है।
बुधनी जो कि मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट मानी जाती है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 बार विधायक चुने गए थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बनने के बाद शिवराज ने इस्तीफा दिया और फिर यह सीट खाली हो गई. उनकी जगह उपचुनाव में बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, कांग्रेस ने राजकुमार पटेल पर विश्वास जताया था.