Santosh Meena : मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा में कल 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होने वाली है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 11 नवंबर को पूरी ताकत झोंकते हुए भैरूंदा और गोपालपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया और देर रात तक वह लोगों के बीच पहुंचकर रमाकांत भार्गव के पक्ष में वोट करने की अपील करते रहे।
शिवराज सिंह चौहान ही नहीं बल्कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को बुधनी विधानसभा में अपना डेरा डाल दिया और रमाकांत भार्गव को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत लगा दी। शिवराज सिंह चौहान के साथ खातेगांव विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष मीणा भी देर रात तक बुधनी विधानसभा में शिवराज के साथ प्रचार करते हुए नजर आए।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि, बुधनी विधानसभा में संतोष मीणा की काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है और संतोष मीणा सर्व समाज के लोकप्रिय नेता भी माने जाते है। संघठन और पार्टी को सर्वोपरिय मानने वाले संतोष मीणा पिछले कई दिनों से बुधनी में जनसंपर्क कर रहे है और रमाकांत भार्गव को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है। संतोष मीणा समाज का भी बड़ा चेहरा है। शिवराज के साथ प्रचार और चाय पर चर्चा के दौरान संतोष मीणा ने केंद्रीय कृषि मंत्री को बुधनी विधानसभा की राजनीतिक हलचल से अवगत करवाया।