भिवानी: हरियाणा के भिवानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने स्कूल में बेहद खतरनाक हरकत की. बच्चों ने अपनी साइंड टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखा नुमा बॉम्ब लगा दिया. इस दौरान महिला टीचर घायल होने से बाल बाल बच गई. अब मामले में शिक्षा विभाग ने एक्शन लिया है और आरोपी छात्रों को स्कूल से निष्कासित कर दिया है.
दरअसल, हरियाणा के भिवानी जिले के बोपाड़ा गांव का यह मामला है. यहां पर पांच दिन पहले बीते शनिवार को 12वीं की क्लास चल रही थी. इस दौरान बच्चों ने मैडम की कुर्सी के नीचे बॉम्ब लगा दिया. पटाखा नुमा इस बॉम्ब के फटने के बाद मैडम बाल बाल बच गई. आरोप है कि एक बच्चे ने कुर्सी के नीचे बॉम्ब फिट किया, जबकि दूसरे ने रिमोट से बटन दबाकर ब्लास्ट किया. घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई. बुधवार को शिक्षा विभाग की टीम स्कल पहुंची और आरोपी छात्रों पर एक्शन लिया गया.
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश महता ने बताया कि घटना के दिन ही उन्होंने बीओ को मौके पर भेजा था और साथ ही प्रिंसिपल से भी जवाब मांगा गया था. उन्होंने बताया कि वह खुद स्कूल गए थे और बुधवार को पूरी क्लास, ग्राम पंचायत को भी बुलाया गया था. उन्होंने बताया कि क्लास के 15 बच्चों में से 13 बच्चे इस कांड में इन्वॉल्व थे. एक बच्चे ने बॉम्ब बनाया था और एक ने इसे कुर्सी के नीचे लगाया और एक बच्चे ने रिमोट से बटन दबाया था.
नरेश महता ने कहा कि बच्चों को स्कूल से निकालने की चर्चा हुई थी. लेकिन परिजनों ने माफी मांगी है और लिखकर दिया है. जिस दिन यह घटना हुई उस दिन पूरी क्लास में से 13 बच्चे आए थे और सभी ने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं, महिला टीचर ने भी बच्चों को माफ कर दिया.नरेश महता ने कहा कि ये बच्चे अगर एक मॉडल बनाकर पेश किया होता तो हम उन्हें सम्मानित करते, लेकिन अब वार्निंग के साथ इस मामले को निपटा दिया गया है.इन बच्चों ने यूट्यूब से ये सब सीखा था. गौरतलब है कि बॉम्ब ब्लास्ट होने के बाद कुर्सी के नीचे छेद हो गया. हालांकि, कोई चोट नहीं लगी.