Maha Kumbh : महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या का स्नान है। इसके चलते करीब 9 करोड़ श्रद्धालु शहर में मौजूद हैं। प्रशासन के मुताबिक, संगम समेत 44 घाटों पर बुधवार देर रात तक 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का अनुमान है। पूरे शहर में सुरक्षा के लिए 60 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं।
अब तक 5.71 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है। वहीं, 28 जनवरी तक 20 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। प्रशासन की कोशिश है कि आसपास के घाटों पर स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं को वापस किया जाए। मौनी अमावस्या पर वाराणसी और अयोध्या में 40 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं।
काशी में बुधवार दोपहर तक करीब 30 लाख लोग पहुंच चुके थे। गंगा स्नान के लिए सबसे ज्यादा श्रद्धालु अस्सी घाट, तुलसी घाट, केदारघाटी, दशाश्वमेध, राजघाट पर हैं। सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है।
गंगा स्नान के लिए झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत और अन्य राज्यों से लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। वहीं कैंट रेलवे स्टेशन पर ढाई लाख से अधिक श्रद्धालु मौजूद हैं। ट्रेनों में चढ़ने के लिए उन्हें जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वहीं अयोध्या में 10 लाख श्रद्धालु स्नान करने को पहुंचे हैं। यहां रैपिड एक्शन फोर्स तैनात है।
स्क्लेटर बंद कर दिए गए, बॉर्डर सील
वाराणसी से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों से श्रद्धालु स्टेशन पर उतर गए। इसमें कई लोग ऐसे थे जो प्रयागराज जा रहे थे। गोरखपुर, बलिया और सीवान बिहार से आने वाली ट्रेनें ठसाठस भरी हुईं हैं।
ट्रेन के शौचालय तक में लोग बैठे हुए हैं। हालात ऐसे हैं कि परिवार के कुछ सदस्य ट्रेन में घुस गए, लेकिन अन्य सदस्य छूट गए। यहां आरपीएफ, जीआरपी के जवान मुस्तैद हैं। सभी 9 प्लेटफार्म पर लगे स्क्लेटर बंद कर दिए गए हैं। कैंट स्टेशन को खाली कराया जा रहा है।
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि मौनी अमावस्या के दिन काशी में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मौजूदा समय में 25-30 लाख श्रद्धालु काशी पहुंचे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाले VIP रूट बंद कर दिए गए हैं। साथ ही, वाराणसी के बॉर्डर को सील कर दिया गया है।
अयोध्या में 10 लाख श्रद्धालु, फोर्स की तैनाती
वहीं अयोध्या में प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है। भीड़ को देखते हुए हाई अलर्ट कर दिया गया है। बड़ी संख्या में पुलिस, सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तिराहे, चौराहों और घाटों पर तैनात किए गए हैं।
अयोध्या में स्नान करने के लिए करीब 10 लाख लोग पहुंचे हुए हैं। राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। दोपहर दो बजे तक 5 लाख लोग स्नान कर चुके थे।
प्रयागराज के 8 एंट्री पॉइंट बंद
प्रयागराज में बुधवार को 9 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे। इसके बाद भी लगातार लोगों के आने का सिलसिला जारी है। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने प्रयागराज में आने वाले 8 एंट्री पॉइंट को बंद कर दिया।
1. भदोही: वाराणसी बॉर्डर पर 20 किमी लंबा जाम
2. चित्रकूट बॉर्डर: 10 किमी लंबा जाम है।
3. कौशांबी बॉर्डर: सड़क से पार्किंग तक 50 हजार से ज्यादा वाहन रोके गए।
4. फतेहपुर-कानपुर बॉर्डर: यहां भी वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं।
5. प्रतापगढ़ बॉर्डर: 40 हजार वाहनों को रोका गया।
6. जौनपुर बॉर्डर: जौनपुर जिले के बदलापुर में पुलिस ने प्रयागराज जाने वाली सभी बसों को रोक दिया है।
7. मिजापुर बॉर्डर: यहां भी गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई।
8. रीवा बॉर्डर: 50 हजार वाहनों को रोका गया है।