
वक्फ कानून पर हिंदूओ पर हो रहा अत्याचार, VHP ने इंदौर में किया प्रदर्शन, कलेक्टर ऑफिस के बाहर दिया धरना
By Ashish Meena
April 19, 2025
Indore News : वक्फ बिल पास होने के बाद से ही पश्चिम बंगाल में लगातार हो रहे उग्र आंदोन, हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने इंदौर में जमकर प्रदर्शन किया। परिषद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्टर ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए ममता सरकार पर हमला बोला।
पैदल मार्च करते हुए गए कलेक्टोरेट
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और नरसंहार को लेकर ये प्रदर्शन हुआ। पहले सभी राजवाड़ा पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता और समाज प्रमुख एकत्र हुए और पैदल मार्च कते हुए कलेक्टर आफिस गए। यहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।
यह बोले पदाधिकारी
विश्व हिंदू परिषद के मंत्री यज्ञेश राठी, प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे एवं अन्नू गहलोत ने बताया कि वक्फ कानून के विरोध की आड़ में बंगाल को हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। इन्होंने कहा कि वहां पर राष्ट्र विरोधी और हिंदू विरोधी तत्वों को खुली छूट दी जा रही है। मुर्शिदाबाद के बाद हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती हुई दिखाई दे रही है। पूरा सरकारी सिस्टम इनकी मदद कर रहा है।
यह हिंदू समाज के खिलाफ है हिंसा
वीएचपी पदाधिकारियों ने आऱोप लगाए कि 11 अप्रैल को वक्फ कानून के विरोध के नाम पर किया गया हिंसक प्रदर्शन केंद्र सरकार के विरोध में नहीं अपितु हिंदुओं पर हिंसक आक्रमण के रूप में था। वक्फ तो केवल बहाना था, असली उद्देश्य मुर्शिदाबाद को हिंदू शून्य बनाना है।
हिंसक भीड़ ने हिंदुओं के 200 से अधिक घरों और व्यवसायिक दुकानों को लूटकर जलाया, सैकड़ों हिंदुओं को बुरी तरह घायल किया। इसके चलते 500 से अधिक हिंदू परिवारों को मुर्शिदाबाद से पलायन करना पड़ा। प्रदर्शन में विभाग संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, दिलीप जैन, पप्पू कोचले, तनु शर्मा, अविनाश कौशल, कृष्णा वर्मा आदि उपस्थित थे।