MP में सनसनीखेज वारदात, बीड़ी नहीं दी तो पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या!
By Ashish Meena
November 26, 2025
MP Crime News : मध्यप्रदेश का भोपाल शहर एक बार फिर सनसनीखेज हत्या की वारदात से दहल उठा है। गौतम नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद हुआ। इस निर्मम हत्या को जिस वजह से अंजाम दिया गया, वह बेहद ही चौंकाने वाली है— महज ‘एक बीड़ी’! पुलिस ने इस खूनी खेल का चंद घंटों में ही खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था पूरा मामला?
यह पूरा मामला गौतम नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को बुधवार सुबह सूचना मिली कि एक युवक का शव फुटपाथ पर पड़ा है, जिसे पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतारा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की और कुछ ही घंटों में हत्या के पीछे की वजह और आरोपी तक पहुँच गई।
Also Read – MP में बिछेगी एक और नई रेल लाइन, टेंडर हुआ जारी, जमीन अधिग्रहण का काम लगभग पूरा
जाँच में खुलासा हुआ कि यह पूरी वारदात छोटी सी बात पर हुए विवाद का नतीजा है। मंगलवार देर रात कार्तिक राठौर ने सुरेश कुशवाह से एक बीड़ी मांगी थी। सुरेश कुशवाह ने कार्तिक को बीड़ी देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ।
इस मामूली विवाद को दिल पर लेते हुए बुधवार सुबह कार्तिक राठौर ने सोते हुए सुरेश कुशवाह पर पत्थर से हमला कर दिया और उसे कुचलकर मार डाला। मृतक सुरेश कुशवाह फुटपाथ पर ही सोता था। यह घटना दिखाती है कि कैसे मामूली बात पर भी लोग हिंसक हो जाते हैं।
पुलिस ने तुरंत किया खुलासा
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी कार्तिक राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे कोई और कारण या पुरानी रंजिश तो नहीं थी, इसका पता लगाया जा सके।