Indore News : इंदौर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत चल रहे शादी समारोह में अचानक से हंगामा मच गया. शादी के मंडप में बड़ी देर तक उस वक्त हंगामा हो गया, जब मंडप में पहुंची एक युवती अचानक से दुल्हन पर टूट पड़ी. मंडप में पहुंची युवती ने दुल्हन की पिटाई कर दी. काफी देर के बाद मामला शांत हुआ, जिसके बाद दुल्हन मंडल से सीधा उठकर थाने पहुंच गई. थाने पहुंचकर दुल्हन ने आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दुल्हन का कहना है कि मारपीट करने वाली युवती दूल्हे की प्रेमिका है, जो कि दूल्हे के ही दोस्त की पत्नी है.
एसआई विजय धुर्वे ने बताया कि शहर के मल्हारगंज क्षेत्र के दलाल बाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह समारोह आयोजित किया गया था. इस समारोह में एक जोड़ा अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था. कार्यक्रम के दौरान गुस्से में एक युवती वहां पहुंची और दुल्हन के साथ मारपीट की. युवती ने दुल्हन के साथ मारपीट करते हुए शादी का विरोध भी किया. मामले में दुल्हन ने युवती के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरे मामले में दुल्हन सपना चौहान ने बताया कि वह नीतेश यादव नाम के युवक से घरवालों की रजामंदी से शादी कर रही थी. इसी बीच नीतेश की पारिवारिक मित्र बताने वाली रुक्मणी होल्कर मंडप में पहुंची और अचानक पिटाई शुरू कर दी. दुल्हन ने बताया कि मारपीट करने वाली रुक्मणी ने दावा किया है कि उसकी नीतेश से पहले ही शादी हो चुकी है. वहीं दुल्हने के साथ मारपीट करने वाली युवती दुल्हे की ही कॉलोनी में रहती है. युवती का कहना है कि वह और दूल्हा लंबे समय से दोस्त हैं.
वहीं दुल्हन ने आरोप लगाया है कि रुक्मणी पहले से शादीशुदा है और वह जबरदस्ती नितेश पर अपना दावा ठोक रही है. दुल्हन का कहना है कि घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने रुक्मणी को समझाने की कोशिश की, लेकिन मामला जब ज्यादा बढ़ा तो पुलिस के पास पहुंचे. दुल्हने के साथ दूल्हा भी थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.