Indore News : मेघालय के सोहरा क्षेत्र से लापता हुए इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम को लेकर एक महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है। एक पर्यटक गाइड ने दावा किया है कि जिस दिन यह जोड़ा लापता हुआ, उस दिन उनके साथ तीन अन्य युवक भी थे। एक अधिकारी बताया कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी है। 23 मई को दंपती लापता हुआ था। राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई में मिला था, जबकि सोनम की तलाश अभी भी जारी है।
‘चार लोग थे हिंदी में बात कर रहे थे’
मावलाखियात के गाइड अल्बर्ट पैड ने बताया कि उन्होंने दंपती को तीन पुरुष पर्यटकों के साथ 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंग्रियात से मावलाखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था। अल्बर्ट ने कहा कि वह इंदौर के दंपती को पहचानते हैं, क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले उन्हें नोंग्रियात तक चढ़ने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और एक अन्य गाइड भा वानसाई को किराये पर कर लिया था।
उन्होंने बताया कि चारों पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे, लेकिन मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे, क्योंकि मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं।
उन्होंने बताया कि उन लोगों ने शिपारा होमस्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के ही लौट आए। अल्बर्ट ने दावा किया कि जब मैं मावलाखियात पहुंचा, उनका स्कूटर वहां नहीं था। अल्बर्ट ने पुलिस को भी अपना बयान दे दिया है।
CBI जाँच की मांग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की है और इस मामले में CBI जांच के आदेश देने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि “संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश, सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से भी चर्चा की है। साथ ही, मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनम की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस संवेदनशील प्रकरण की गहराई से जांच और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच का आग्रह किया है।
इंदौर के दंपती का किराये का स्कूटर मावलाखियात के पार्किंग स्थल से कई किलोमीटर दूर सोहरारिम में पाया गया और उसमें चाबी लगी हुई थीं। इस बीच, सोनम का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सीसीटीवी फुटेज आई सामने
शिलांग में लापता सोनम और उनके मृत पति राजा रघुवंशी का 23 मई का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसे पुलिस ने अपनी जांच में शामिल किया है। साढ़े चार मिनिट के इस वीडियो में राजा और सोनम पहले स्कूटर से लगेज लेकर होम स्टे पर आते दिखे। सोनम के हाथ में सफेद रंग का लगेज था। राजा ने स्कूटर रोकी और उतर कर होम स्टे में पहुंचे,जबकि सोनम बाहर ही स्कूटर के पास खड़ी रही। सोनम के हाथ में मोबाइल फोन था। वह उसने स्कूटर की सीट पर रखा।
नजर आई लाल रंग की कार
राजा ने डेस्क पर जाकर बात की और फिर वह बाहर सोनम के पास आया। फिर दोनों बाहर निकले, तब तक फुटजे में उनके पीछे एक लाल रंग की कार नजर आई, जो गली में ही पार्क थी। फिर राजा ने डिक्की में लगेज रखने की कोशिश की, लेकिन वह उसमें नहीं आया। फिर राजा ने फुटपाथ पर ही लगेज खोला। इस बीच सोनम ने लाल और काले रंग का जैकट, लोअर उतारा औरर डिक्की में रख दिया। इस बीच राजा ने भी एक टी शर्ट डिक्की में रखी।
सड़क पर ही बनाया जूड़ा, पर्स रखा डिक्की में
वीडियो में नजर आ रहा है कि राजा और सोनम होम स्टे के भीतर आए। सोनम ने हेलमेट उतार कर बालों को जूड़ा बनाया। तब तक राजा ने फिर लगेज लाॅक कर दिया। सोनम में फिर पर्स भी डिक्की में रख दिया और अकेले स्कूटर पर बैठ गई। फिर स्कूटर के आगे रखा एक बैग और सफेद रंग का लगेज दोनों ने होम स्टे में रखा। फिर सोनम अकेले बाहर आई और फोन देखते हुए आठ दस कदम चली। फिर मोबाइल देखते-देखते लौट आई और स्कूटर पर बैठ गई। इसके बाद दोनों रवाना हो गए।
परिवार का आरोप और सरकार की प्रतिक्रिया
सोनम के भाई गोविंद ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “सरकार सोनम को ऐसे ढूंढ रही है जैसे वह मर चुकी हो। हमें पूरा विश्वास है कि सोनम जिंदा है। उन्होंने जांच के लिए सीबीआई या अन्य एजेंसियों से मदद लेने की मांग की। मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने भरोसा दिलाया है कि सरकार “कोई कसर नहीं छोड़ रही है।”
राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने आश्वासन दिया कि सरकार लापता महिला को ढूंढने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हालांकि, कठिन भौगोलिक स्थिति, अत्यधिक भारी वर्षा और कोहरे के कारण दृश्यता केवल कुछ फीट रह जाने के कारण खोज अभियान प्रभावित हो रहा है। पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने कहा कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारे जवान गैजेट्स और प्रशिक्षित कुत्तों का इस्तेमाल करते हुए बिना आराम किए अपना काम कर रहे हैं। तलाश जारी है।