इंदौर शर्मसार! कर्ज चुकाने के लिए पति ने पत्नी को बेचा, दोस्त ने कई बार किया रेप, पीड़िता ने सुनाई महाभारत जैसी दर्दभरी कहानी

By Ashish Meena
June 24, 2025

Indore News : महाभारत तो आपको पता ही होगी, जहां जुआ खेलते वक्त पांडवों ने अपनी पत्नी द्रौपदी को ही दांव पर लगा दिया था. ऐसा ही शर्मनाक मामला मध्य प्रदेश के इंदौर में सामने आया है. जहां एक पति ने जुए में सबकुछ हारने के बाद पत्नी को ही दांव पर लगा दिया. हद तो तब हो गई जब वह पत्नी की अस्मत भी जुए में हार गया. शख्स ने पत्नी को जबरन अपने दोस्त के साथ एक होटल में भेजा और उसके साथ संबंध बनाने को मजबूर किया. प्रताड़ित महिला ने पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला इंदौर के महिला थाने में दर्ज किया है जहां से धार रेफर किया गया है. महिला और उसका पति धार के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक महिला की शादी 2016 में हुई थी. उसके पति को जुआ खेलने की लत है. जिसकी वजह से उसने लाखों रुपये का कर्ज कर लिया है. पति ने पहले तो पत्नी के गहने गिरवी रखे, फिर शुरू हुआ जघन्य सौदा. पीड़िता के अपने पति और उसके दोस्त अभिमन्यु पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

2 बार हुआ अस्मत का सौदा
महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी अस्मत का सौदा पहले भी दो बार हो चुका है. उसने बताया कि पति के ऊपर करीब 8 लाख रुपये का कर्ज है. पति ने उसे पहले भी अपने दोस्त के पास जबरन भेजा था. महिला को उसका पति दिल्ली लेकर गया था और वहां अपने दोस्त अभिमन्यु के घर छोड़ दिया था. जहां पर अभिमन्यु ने उससे कहा था कि उसने 50 हजार में महिला को खरीदा है. यह वारदात दो बार हो चुकी थी. जब तीसरी बार महिला से उसके पति ने दिल्ली जाने को कहा था महिला ने मना कर दिया. जिसके उसके पति ने अभिमन्यु को इंदौर के एक होटल में बुला लिया.

रिश्तेदारों को बताई सच्चाई
तीसरी बार जब पति ने उसे जबरन होटल जाने को कहा तो महिला ने पूरे मामले की जानकारी अपने रिश्तेदारों को दी. महिला ने सभी को बताया कि ऐसा पहले भी हो चुका है. जिसके बाद उसे इंदौर के महिला थाने ले जाया गया. जहां महिला ने अपनी सारी आपबीती सुनाई. 22 मई को इंदौर के एक होटल में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गई थी लेकिन समय पर मदद मिलने से महिला बच गई. पुलिस ने पूरे मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद से ही महिला का पति और उसका दोस्त दोनों फरार हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

पीड़िता की शिकायत पर इंदौर में पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, आरोपी का पति फरार चल रहा है और उसके दोस्त की तलाश जारी है. पीड़िता के बयान के आधार पर इंदौर में महिला थाना पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर केस को कानवन थाना, धार ट्रांसफर कर दिया गया है.

तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह दे रही है दबिश
धार ASP गीतेश कुमार गर्ग ने बताया महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. आरोपी पति के खिलाफ धारा 498A, 366, 376 और 377 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम पीड़िता का बयान दर्ज करने पहुंची है, जबकि दूसरी टीम आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena