MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक एंबुलेंस में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी और अचानक ऑक्सीजन सिलेंटर ब्लास्ट हो गया। घटना के वक्त एंबुलेंस में महिला भी थी। हालांकि समय रहते मरीज को गाड़ी से नीचे उतार लिया गया था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह पूरी घटना खंडवा के इंदौर हाईवे पर देशगांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस खंडवा से इंदौर जा रही थी। एंबुलेंस में बीमार महिला लेटी हुई थी। जिसे इंदौर के अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन देशगांव के पास पहुंचे ही एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट हो गया। जिससे एंबुलेंस में धुआं निकलने लगा।
Also Read – महाकुंभ में होने वाला था आतंकी हमला, पाकिस्तान से आते हथियार, STF ने फेल किया प्लान, आरोपी गिरफ्तार
ड्राइवर ने एंबुलेंस रोककर मरीज को नीचे उतारा। देखते ही देखते पलभर में ही एंबुलेंस में आग की लपटे उठने लगी और ऑक्सीजन के सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। घटना की जानकारी लगते ही देशगांव चौकी पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गयाल लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। वहीं देशगांव चौकी पुलिस ने दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था कर बीमार महिला को इंदौर रेफर किया।