
MP ब्रेकिंग: नसरुल्लागंज के प्रमुख बाजार में लगी भीषण आग, 4 दुकानें जलीं, मची अफरा-तफरी
By Ashish Meena
April 20, 2025
Bherunda : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह और संसदीय क्षेत्र के भेरूंदा (नसरुल्लागंज) में आग लगने से चार दुकान जलकर पूरी तरह राख हो गई।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक कपूर के अनुसार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, स्थिति पर नजर रखी जा रही है। रेस्क्यू टीम को बुलाया गया है।
Also Read – MP: भाजपा नेता के बेटे की सगाई में चली गोली, एक युवक घायल, मामला दर्ज
यह नगर का व्यस्ततम बाजार है, अन्य दुकानें भी आग की चपेट में आने का डर बना हुआ है। भैरुंदा, रेहटी, बुधनी, शाहगंज, खांतेगांव, इछावर, सीहोर की फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने पहुंचीं हैं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
बूट हाऊस में धुआं उठता दिखा
जानकारी है कि जेपी मार्केट में 9.30 बजे के लगभग तहसील गेट पर स्थित सुपर बूट हाउस की दुकान में अचानक धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। देखते ही देखते यह विकराल आग में परिवर्तित हो गया। आग की चपेट में चॉइस कलेक्शन, लोया जनरल स्टोर, नीलम बैंगल्स की दुकान भी आ गई। आग के कारण दुकान व उसमें रखा हुआ सामान पूरी तरह जल चुका है।
नगर का प्रमुख बाजार
जेपी मार्केट में लगभग हर प्रकार की दुकानें हैं और यह नगर का प्रमुख व्यस्ततम बाजार है। वैवाहिक सीजन के दौरान प्रतिदिन काफी व्यापार होता है। यहां पर किराना, कपड़ा, सराफा, रेडीमेड, बर्तन, जनरल स्टोर सहित अन्य दुकानें संचालित है।