MP Hindi News : अगर आप मध्य प्रदेश के स्टूडेंट हैं और आपको भगवान कृष्ण के विषय में अच्छा ज्ञान है तो आप 1 लाख रुपये का इनाम जीत सकते हैं. इस क्विज कॉन्टेस्ट में भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े प्रसंगों पर सवाल पूछे जाएंगे. इस क्विज कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पहले एक ऑनलाइन टेस्ट होगा और इस कॉन्टेस्ट का फाइनल टेस्ट ऑफलाइन मोड में होगा.
ऑनलाइन टेस्ट में सिलेक्टेड प्रतिभागी उज्जैन में फाइनल ऑफलाइन टेस्ट में हिस्सा लेंगे, जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जीतने वालों को अपने हाथों से पुरस्कृत करेंगे. इस प्रतियोगिता में फर्स्ट प्राइज जीतने वाले को 1 लाख सेकंड प्राइज जीतने वाले को 51 हजार और थर्ड प्राइज जीतने वाले को 31 हजार रुपये की नमी राशि दी जाएगी .
भगवान कृष्ण के जीवन के प्रसंग पर आधारित इस कांटेस्ट में एमपी बोर्ड के सभी सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट हिस्सा ले सकते हैं, जबकि यदि आईसीएसई बोर्ड और यूपीएससी बोर्ड के स्टूडेंट्स में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उन्हें जिला शिक्षा अधिकारी से परमिशन लेनी होगी. इस कंपटीशन में हिस्सा लेने के लिए स्कूल लेवल पर ही रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, यू कॉन्टैक्ट हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा . 26 नवंबर को नौवीं कक्षा के स्टूडेंट्स का टेस्ट होगा, 27 को दसवीं कक्षा के स्टूडेंट का, 28 नवंबर को 11वीं छात्र के स्टूडेंट का और 29 नवंबर को 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स का टेस्ट होगा .
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन अपने मोबाइल से टेस्ट दे सकते हैं, उन्हें एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसमें स्टूडेंट का नाम क्लास और स्कूल का नाम जैसी सामान्य जानकारी भरनी होगी, यह टेस्ट 45 मिनट का होगा. इस ऑनलाइन टेस्ट में प्रदेश के 55 जिलों से 4-4 टॉपर को सिलेक्ट किया जाएगा, 9th, 10th, 11th, और 12th क्लास से 1-1 स्टूडेंट्स चुने जाएंगे मतलब प्रदेश भर से कुल 220 स्टूडेंट्स का चयन फाइनल ऑफलाइन टेस्ट के लिए होगा जो 10 दिसंबर को उज्जैन में होगा, कॉन्टेस्ट के विजेता स्टूडेंट्स को इनाम 11 दिसंबर को दिया जाएगा.