Google Pixel 9 Pro Price in India : प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एपल आईफोन 16 सीरीज काफी पॉपुलर है. लेकिन गूगल भी पिक्सल 9 सीरीज के तहत इस सेगमेंट में अपना दावा ठोकती है. जल्द ही गूगल इस सीरीज के तहत पिक्सल 9 प्रो स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लाने वाली है. इस साल अगस्त में पिक्सल 9 सीरीज लॉन्च हुई थी, लेकिन भारत में पिक्सल 9 प्रो की बिक्री शुरू नहीं हुई. हालांकि, बहुत जल्द आप इस फोन को खरीद सकेंगे.
एपल आईफोन 16 सीरीज को टक्कर देने वाले पिक्सल 9 प्रो स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. इससे पहले Pixel 9 Pro XL को रिलीज किया जा चुका है. सितंबर में कंपनी ने Pixel 9 Pro Fold फोल्डेबल फोन की बिक्री भी शुरू कर दी थी. अब जल्द ही Pixel 9 Pro का इंतजार भी खत्म हो जाएगा.
Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस
गूगल पिक्सल 9 प्रो के स्पेसिफिकेशंस पिक्सल 9 प्रो एक्सएल से मिलते-जुलते हैं. इसमें 6.3 इंच सुपर एक्चुआ डिस्प्ले (LTPO) का साथ मिलेगा. इसके अलावा 1280×2856 पिक्सल रिजॉल्यूशन और कॉर्नरिंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन मिलती है. इसमें 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Google Pixel 9 Pro: चिपसेट और कैमरा
पिक्सल 9 प्रो गूगल टेंसर G4 चिपसेट की सपोर्ट के साथ आता है. इसमें टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर भी है. फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का वाइड, 48MP का अल्ट्रा-वाइड और 48MP का 5x टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 42MP डुअल पीडी सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो ऑटो फोकस फीचर के साथ आता है.
Google Pixel 9 Pro की कीमत
गूगल ने पिक्सल 9 प्रो को 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया था. 17 अक्टूबर को गूगल स्टोर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा. यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट- पोर्सेलिन, हेजल और ऑब्सिडियन में आता है. पिक्सल 9 सीरीज से दूसरे फोन की तरह यह फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और क्रोमा पर भी मिलेगा. इसका मुकाबला एपल आईफोन 16 प्रोसे है, जिसकी कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है.