Weather Update : देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. बारिश से जहां एक ओर जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं, खेत में तैयार फसलों पर भी संकट बना हुआ है. यदि राहत नहीं मिली तो मध्य प्रदेश के लाखों किसानों की उम्मीद बारिश की भेंट चढ़ जाएगी. इस बार अच्छे मानसून सीजन की वजह से किसानों को बंपर पैदावार की उम्मीद है.
मध्यप्रदेश में एक्टिव बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर होकर आगे बढ़ गया है. गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धूप खिली है. 22 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट नहीं है. मध्यप्रदेश में 4 दिन तेज बारिश के आसार नहीं है. भोपाल समेत 6 जिलों में 50 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है.
मौसम विभाग ने आज देश के किसी भी राज्य में तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है. राजस्थान में भी अगले चार दिन बारिश नहीं होगी। प्रदेश में इस मानसून सीजन अब तक 59 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. मध्यप्रदेश में बुधवार को ग्वालियर, इंदौर समेत 12 जिलों में बारिश हुई.
हालांकि आज मध्यप्रदेश में भी बारिश की संभावना नहीं है. यहां अगले चार दिन सिर्फ बादल छाए रहेंगे. उधर बिहार में गंगा नदी के खतरे के निशान के ऊपर बहने से 76 सरकारी स्कूल अगले 3 दिन तक बंद रहेंगे. वहीं हिमाचल प्रदेश में बीते तीन-चार दिनों में हुई बारिश और बर्फबारी से लाहौल-स्पीति और किन्नौर के तापमान में भारी गिरावट आई है। पहाड़ों पर ठंड होने लगी है.
मध्य प्रदेश में इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. राज्य के 282 बांधों में से 199 बांध 90 फीसदी से ज्यादा पानी से भर चुके हैं. लगातार बारिश के कारण कई जिलों में जलभराव हो गया है. प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है.
राजधानी भोपाल में आज भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी छुट्टियां घोषित कर दी हैं. बिहार में इस बार भी तय समय से मानसून की वापसी होगी. 21 सितंबर से धीरे धीरे मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी.