MP Hindi News : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़े काम की खबर है. प्रदेश सरकार ने साल 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर खरीफ फसल धान, ज्वार और बाजरा के पंजीयन की तारीख जारी कर दी है. ये रजिस्ट्रेशन 19 सितंबर से शुरू होंगे और 4 अक्तूबर तक जारी रहेंगे. यानी किसानों के पास अपनी फसल का पंजीयन कराने के लिए 15 दिन का समय रहेगा.
किसान समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए ऑनलाइन अपनी फसल का पंजीयन करा सकते हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन डेट तय कर दी है. किसान 19 सितंबर से 4 अक्टूबर तक अपनी फसल का पंजीयन करा सकते हैं.
किसान घर बैठे सीधे अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपनी फसल का पंजीयन कर सकते हैं. इसके लिए किसानों को ई-उपार्जन पोर्टल या ऐप पर जाना होगा. इसके बाद यहां अपनी भूमि और खाता संबंधी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा किसान MP किसान ऐप के जरिए भी पंजीयन कर सकते हैं. गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. इसके बाद ई-उपार्जन वाले विकल्प पर जाएं. यहां अपनी जमीन, अनाज और बैंक खाता संबंधी जरूरी जानकारी भर दें.
ऑनलाइन के अलावा किसान फ्री में ऑफलाइन भी अपनी फसल का पंजीयन करा सकते हैं. इसके लिए ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत कार्यालयों में सुविधा केंद्र, तहसील कार्यालयों में सुविधा केंद्र, सहकारी समितियों और सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर निशुल्क व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा किसान MP ऑनलाइन कियोस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे के जरिए भी फसल का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इन जगहों पर किसानों को निर्धारित फीस देनी होगी. बता दें कि प्रति पंजीयन के लिए 50 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है.
फसलों का पंजीयन कराते समय ध्यान रखें कि आपके पास जरूरी दस्तावेज जरूर हों. इनमें भूमि संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड और अन्य फोटो पहचान पत्रों का रिकॉर्ड जरूरी है. साथ ही सिकमी, बटाईदार, कोटवार, वन पट्टाधारी किसानों के पंजीयन की सुविधा केवल सहकारी समिति और सहकारी विपणन सहकारी संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्रों पर उपलब्ध होगी.
बता दें कि धान के लिए MSP 2300 रुपए प्रति क्विंटल, बाजरा के लिए 2225 रुपए प्रति क्विंटल, मूंग के लिए 8622 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली के लिए 6783 रुपए, ज्वार के लिए 3371 रुपए प्रति क्विंटल और मक्का के लिए 2225 रुपए प्रति क्विंटल MSP निर्धारित है.