PM Kisan Yojana : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के तहत 19वीं किस्त जारी कर दी। देश के 9.8 करोड़ से भी ज्यादा किसानों को 2000-2000 रुपये उनके खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें, पीएम-किसान योजना के तहत हर लाभार्थी किसान को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में कुल 6,000 रुपये का सालाना लाभ दिया जाता है।
पीएम मोदी ने आज 22,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम ट्रांसफर किया। साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले इस खास मौके पर मौजूद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी कर रहे हैं।
विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों-भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन कर अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं गरीब, किसान, महिलाएं और युवा। एनडीए सरकार की प्राथमिकता किसानों का कल्याण है।
Also Read – राजनीति में आ सकता है भूचाल! पार्टी से नाराज चल रहा कांग्रेस का ये दिग्गज नेता, कहा- मेरे पास विकल्प है…
उन्होंने कहा कि इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए पूरी शक्ति से काम किया है। बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है।
पीएम ने कहा कि आज बिहार की भूमि 10 हजारवें किसान उत्पादक संघ यानी FPO के निर्माण की साक्षी बन रही है। मक्का, केला और धान पर काम करने वाला ये FPO खगड़िया जिला में रजिस्टर हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में एक बहुत बड़ी पीएम धन धान्य योजना की घोषणा की गई है। इस वर्ष के बजट में मखाना किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया गया है। बीते वर्षों में सरकार के प्रयासों से भारत का कृषि निर्यात बहुत अधिक बढ़ा है।
योजना का स्टेटस ऐसे करें चेक
सबसे पहले आप पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाएं. इसके बाद आप Know Your Status के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा. अब आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद से आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप OTP दर्ज करते हो आपको आपका स्टेटस दिख जाएगा.
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज के दाई ओर आपको Farmers Corner सेक्शन पर क्लिक करना है. Farmers Corner सेक्शन में आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा. इसके बाद इसमें आप अपना राज्य, जिला और गांव सहित अन्य जानकारी भरें.
डिटेल्स भरने के बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक लिस्ट दिखाई देगी. जिसमें आपको अपना नाम चेक करना होगा. अगर आपका नाम नहीं है तो आप Farmers Corner सेक्शन में जाकर कई दूसरे डिटेल्स भी देख सकते हैं.
यहां संपर्क करें
यदी आपको पीएम किसान योजना से जुड़ी कोई समस्या है तो ईमेल आईडी pm kisan-ict@gov.in पर भी संपर्क कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 (टोल फ्री) या 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.