Budhni Chunav : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार को भोपाल में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर नेताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगे की रणनीति बनाई गई है। इस बैठक में बुधनी विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, रघुनाथ सिंह भाटी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
खास बात यह रही कि इस बैठक में बुधनी से टिकट की दौड़ में रहे वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष गुरु प्रसाद शर्मा और पूर्व विधायक और वेयर हाउसिंग कर्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत नहीं पहुंचे। बैठक में तय किया गया है कि 25 तारीख को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज चौहान नामांकन भरवाने के लिए आएंगे। वहां समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
शिवराज बोले ऐतिहासिक मतों से जीतना लक्ष्य
सीहोर जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने बैठक के बाद बताया कि आज की बैठक में सभी प्रमुख और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से शिवराज जी ने कहा है कि ये चुनाव हमें ऐतिहासिक मतों से जीतना है। ये हमारी प्रतिष्ठा का चुनाव है। चुनाव की चुनौती को हल्के में नहीं लेना है। पूरी गंभीरता के साथ प्रत्येक बूथ पर हमें पहुंचना है। हर बूथ के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है। इस चुनाव में हम सबको मिलकर एकजुटता के साथ हमारे प्रत्याशी रमाकांत जी को ऐतिहासिक मतों से जिताना है।
एक बार फिर खिलाने जा रहा कमल
बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता एक बार फिर कमल खिलाने जा रही है। यहां की जनता ने जिस तरह मुझे प्रेम और आशीर्वाद देकर सेवा का अवसर दिया, मुझे पूर्ण विश्वास है कि उसी तरह रमाकांत भार्गव को भी अपना पूर्ण समर्थन देगी। शिवराज बुधनी विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने आगामी रणनीति व कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा कर रूपरेखा तैयार की है।