Dev Meena : रविवार को आयोजित हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रोग्राम ‘मन की बात’ में आज उन्होंने देश के युवा खिलाड़ियों के बारे में बातें की।
इस दौरान PM मोदी ने देवास जिले के देव मीणा की तारीफ की। पीएम ने कहा था कि राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले हर खिलाड़ी की मैं सराहना करता हूँ। मध्य प्रदेश के 19 साल के पोलवाल्टर देव कुमार मीणा ने साबित किया कि भारत का स्पोर्टिंग फ्यूचर बेहद प्रतिभावान पीढ़ी के हाथों में है।
Also Read – मन की बात में PM मोदी ने की देवास जिले के देव मीणा की तारीफ, जानिए क्या बोले प्रधानमंत्री
देव मीणा की प्रतिक्रिया
अब प्रधानमंत्री की इस तारीफ के बाद देव मीणा की प्रतिक्रिया भी आई है। देव ने Rashtiyaekta.com से बात करते हुए कहा कि में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ। हमें प्रधानमंत्री जी के इन विचारों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
बता दें कि देव ने कुछ दिनों पहले ही 38वें राष्ट्रीय खेलों में देहरादून में शानदार प्रदर्शन करते हुए पोल वाल्ट में 5.32 मीटर ऊंची छलांग लगाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता है। देव ने शिवा सुब्रमण्यम का वर्ष 2022 में बनाया गया 5.31 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा था।